IND vs PAK : BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण किया स्वीकार
IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है दोनों अधिकारी पांच सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और इसके अगले दिन पाकिस्तान के सुपर चार चरण के शुरुआती मुकाबले को देखेंगे. BCCI के वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गई दल में शामिल थे. सौरव गांगुली के नेतृत्व में इस दौरे पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीते थे|
India और Pakistan के मैच में रहेगे जय शाह
बिन्नी और शुक्ला के अलावा BCCI के सचिव जय शाह भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में होने वाले मैच में मौजूद रहेंगे। इसके बाद तीनों तीन सितंबर को भारत वापस आएंगे। यहां से बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला वाघा बार्डर से होते हुए लाहौर जाएंगे। राजीव शुक्ला 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में गई टीम के साथ भी पाकिस्तान गए थे।
Asia cup 2023 schedule
August 30: Pakistan Vs Nepal, Multan
August 31: Bangladesh Vs Sri Lanka, Kandy
September 2: Pakistan Vs India, Kandy
September 4: India Vs Nepal, Kandy
September 5: Afghanistan Vs Sri Lanka, Lahore
Super-4
6 September: A1 Vs B2, Lahore
9 September: B1 Vs B2, Colombo
10 September: A1 Vs A2, Colombo
12 September: A2 Vs B1, Colombo
14 September: A1 Vs B1, Colombo
15 September: A2 Vs B2, Colombo