IND vs PAK: एक ही दिन दो महामुकाबले, 15 फरवरी को क्रिकेट फैंस के लिए डबल धमाका

IND vs PAK: Two mega-matches on the same day, a double treat for cricket fans on February 15th.
 
IND vs PAK
भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि महामुकाबला बन जाता है। दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर जुनून किसी से छिपा नहीं है। इस बार क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच दोगुना होने जा रहा है, क्योंकि 15 फरवरी 2026 को भारत और पाकिस्तान के बीच एक ही दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे।

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना सबसे बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
यह हाई-वोल्टेज मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 7 बजे (IST) से खेला जाएगा।

उसी दिन दूसरा IND vs PAK मुकाबला भी

T20 वर्ल्ड कप के अलावा, इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच वूमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 के तहत आयोजित होगा, जो थाईलैंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत A और पाकिस्तान A की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 15 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे (IST) से खेला जाएगा। इस तरह फैंस एक ही दिन दो अलग-अलग फॉर्मेट और स्तर पर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत का मज़ा ले सकेंगे।

दोनों मैचों की टाइमिंग अलग, फैंस को पूरा मज़ा

अच्छी बात यह है कि दोनों मुकाबलों के समय में पर्याप्त अंतर है। पहले दोपहर में महिला टीमों का मैच होगा और शाम को पुरुष टीमों का T20 वर्ल्ड कप मुकाबला। इससे क्रिकेट प्रेमी दोनों मैच बिना किसी परेशानी के देख सकेंगे।

वूमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026: 8 टीमें होंगी शामिल

वूमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप A:

  • भारत A

  • पाकिस्तान A

  • UAE

  • नेपाल

ग्रुप B:

  • बांग्लादेश A

  • श्रीलंका A

  • मलेशिया

  • थाईलैंड (मेजबान)

वूमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का पूरा शेड्यूल

13 फरवरी

  • पाकिस्तान A vs नेपाल – 8:30 AM IST

  • भारत A vs UAE – 12:30 PM IST

14 फरवरी

  • मलेशिया vs थाईलैंड – 8:30 AM IST

  • बांग्लादेश A vs श्रीलंका A – 12:30 PM IST

15 फरवरी

  • UAE vs नेपाल – 8:30 AM IST

  • भारत A vs पाकिस्तान A – 12:30 PM IST

16 फरवरी

  • श्रीलंका A vs मलेशिया – 8:30 AM IST

  • बांग्लादेश A vs थाईलैंड – 12:30 PM IST

17 फरवरी

  • भारत A vs नेपाल – 8:30 AM IST

  • पाकिस्तान A vs UAE – 12:30 PM IST

18 फरवरी

  • बांग्लादेश A vs मलेशिया – 8:30 AM IST

  • श्रीलंका A vs थाईलैंड – 12:30 PM IST

20 फरवरी

  • सेमीफाइनल 1 – 8:30 AM IST

  • सेमीफाइनल 2 – 12:30 PM IST

22 फरवरी

  • फाइनल – 12:30 PM IST

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार दिन

15 फरवरी 2026 क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा दिनों में शामिल होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान एक ही दिन दो बार आमने-सामने होंगे। चाहे पुरुषों का T20 वर्ल्ड कप हो या महिला राइजिंग स्टार्स एशिया कप, यह दिन क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच, जुनून और उत्साह से भरपूर रहेगा।

Tags