IND vs SA : निर्णायक वनडे में कोहली के सामने बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 90 रन दूर विश्व क्रिकेट के एलीट क्लब से

IND vs SA: Kohli faces a big record in the decisive ODI, just 90 runs away from entering the elite club of world cricket.
 
: Kohli

India vs South Africa, 3rd ODI  :  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोहली ने शुरुआती दोनों मैचों में शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी और अब तीसरे वनडे में भी सभी की नजरें उनके दमदार प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

कोहली के पास इस मैच में न सिर्फ तीसरा लगातार शतक जड़ने का मौका है, बल्कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का एक बेहद बड़ा माइलस्टोन भी हासिल कर सकते हैं—एक ऐसा मुकाम जिसे अब तक दुनिया के सिर्फ दो ही महान बल्लेबाज छू पाए हैं।

90 रन बनाते ही कोहली कर लेंगे ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल

टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित हैं। उम्मीद है कि वह 2027 वनडे विश्व कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।विशाखापट्टनम वनडे में यदि कोहली 90 रन और जोड़ लेते हैं, तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक यह कीर्तिमान सिर्फ दो दिग्गजों ने हासिल किया है:

  • सचिन तेंदुलकर

  • कुमार संगकारा

इन दोनों के बाद तीसरे स्थान पर शामिल होने का सुनहरा मौका कोहली के सामने है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34,357 रन

  2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28,016 रन

  3. विराट कोहली (भारत) – 27,910 रन

  4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27,483 रन

  5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25,957 रन

विशाखापट्टनम में कोहली का शानदार रिकॉर्ड

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद उम्दा रहा है।

  • कुल मैच: 7

  • कुल रन: 587

  • औसत: 97.83

  • शतक: 3

  • अर्धशतक: 2

इन आकड़ों से साफ है कि विशाखापट्टनम कोहली के लिए ‘हैप्पी हंटिंग ग्राउंड’ साबित हुआ है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वे इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं और 28,000 रन का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Tags