IND vs SA: लखनऊ में होगा टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला, टीम इंडिया अजेय बढ़त के इरादे से उतरेगी

IND vs SA: The fourth match of the T20 series will be played in Lucknow, and Team India will be looking to secure an unassailable lead.
 
India vs South Africa

India vs South Africa, 4th T20I  :   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में आगे है और इस मैच को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां से हर मुकाबला टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों की फॉर्म के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकता है।

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर रहेंगी निगाहें

हालांकि भारत ने इस सीरीज में अब तक दो जीत दर्ज की हैं, लेकिन शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। तीन मैचों में दोनों बल्लेबाज कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सके हैं।लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में फैंस की नजर खास तौर पर इन दोनों पर टिकी रहेगी। गिल और सूर्या बचे हुए मैचों में रन बनाकर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे, ताकि वर्ल्ड कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके।

किस समय शुरू होगा चौथा टी20?

इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6:30 बजे मैदान पर उतरेंगे।इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभाल रहे हैं।

IND vs SA: कहां देखें लाइव मैच?

चौथे टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां दर्शक विभिन्न भाषाओं में कमेंट्री का आनंद ले सकेंगे।वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यह मैच जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा। यहां हिंदी, अंग्रेजी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मिलेगा।

फ्री में कैसे देखें IND vs SA चौथा टी20?

जो दर्शक इस मैच को फ्री में लाइव देखना चाहते हैं, उनके लिए डीडी स्पोर्ट्स एक बेहतरीन विकल्प है। यदि आपके घर में फ्री डिश टीवी का कनेक्शन है, तो आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर यह मुकाबला बिना किसी शुल्क के लाइव देख सकते हैं।

Tags