IND-W vs ENG-W 3rd ODI: महिला क्रिकेट में निर्णायक टक्कर आज

IND-W vs ENG-W 3rd ODI: Decisive clash in women's cricket today
 
IND-W vs ENG-W 3rd ODI: महिला क्रिकेट में निर्णायक टक्कर आज

England Women vs India Women, 3rd ODI  :  भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और आज का मुकाबला खिताबी होगा। मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा और यह भारतीय महिला टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि महिला वनडे वर्ल्ड कप अब दो महीने दूर है।

अब तक का हाल

  • भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।

  • इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला DLS नियम के तहत जीतकर वापसी की।

  • अब तीसरे मैच में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

भारतीय टीम की चिंताएं और उम्मीदें

टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों से अब भी ज्यादा उम्मीदें हैं। टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि निर्णायक मुकाबले में शीर्ष क्रम अधिक जिम्मेदारी से खेले।

 IND-W vs ENG-W 3rd ODI: मैच डिटेल्स

विवरण जानकारी
स्थान रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
 मैच शुरू शाम 5:30 बजे (IST)
 टॉस का समय शाम 5:00 बजे (IST)
 टीवी टेलिकास्ट Sony Sports Network
 लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv और FanCode (ऐप व वेबसाइट)

टीमें

 भारत (India Women):

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसाबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, स्री चरानी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सायली साठगारे।

 इंग्लैंड (England Women):

नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ।

 क्या दांव पर है?

यह मुकाबला न केवल सीरीज तय करेगा, बल्कि आगामी वर्ल्ड कप के लिहाज से आत्मविश्वास और संयोजन पर भी असर डालेगा। भारतीय टीम के लिए यह अच्छा मौका है कि वह इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उसकी सरज़मीं पर हराकर बड़ी तैयारी का संकेत दे।

Tags