IND-W vs SL-W: दूसरे T20I में दीप्ति शर्मा रच सकती हैं इतिहास, मेगन शट का रिकॉर्ड खतरे में

IND-W vs SL-W: Deepti Sharma could make history in the second T20I, Megan Schutt's record is in danger.
 
India Women vs Sri Lanka Women

India Women vs Sri Lanka Women, 2nd T20I   :  वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला गया, जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में क्रांति गौड़, श्री चरणी और अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे T20I में बन सकता है ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पहले मुकाबले में जीत के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 23 दिसंबर को दूसरा T20I खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर होगा।दीप्ति शर्मा T20I क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। उन्होंने अब तक 130 T20I मैचों की 127 पारियों में 18.99 की औसत से 148 विकेट झटके हैं। यदि वह अगले मैच में दो विकेट हासिल कर लेती हैं, तो वह भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला गेंदबाज बन जाएंगी, जिन्होंने T20I क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए हों।अब तक यह उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने हासिल की है।

दीप्ति शर्मा के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड

दीप्ति शर्मा न सिर्फ एक घातक गेंदबाज हैं, बल्कि शानदार ऑलराउंडर भी हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में 130 मैचों की 81 पारियों में 1100 से अधिक रन भी बनाए हैं।अगर दीप्ति दूसरे T20I में 2 विकेट ले लेती हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 1000+ रन और 150 विकेट पूरे करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी। इसके साथ ही, यदि वह 4 विकेट लेती हैं, तो वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बनकर मेगन शट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी। 5 मैचों की इस सीरीज में दीप्ति के फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड टूटना लगभग तय माना जा रहा है।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज

  1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट

  2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 148 विकेट

  3. हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) – 144 विकेट

  4. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट

  5. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 142 विकेट

Tags