भारत ने चौथा टी20 जीतकर सीरीज में दबदबा बनाया, श्रीलंका को 30 रनों से हराया
India Women vs Sri Lanka Women, 4th T20I : भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में अपना वर्चस्व और मजबूत कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। जवाब में श्रीलंका की टीम बेहतर प्रयास के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
मंधाना–शैफाली की तूफानी ओपनिंग
भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में की। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए तेज रन बनाए।
-
स्मृति मंधाना ने 80 रनों की शानदार पारी खेली
-
शैफाली वर्मा ने 79 रनों का योगदान दिया
इसके बाद ऋचा घोष ने नाबाद 40 रन बनाकर स्कोर को 220 के पार पहुंचाया।
अरुंधती और वैष्णवी की कसी हुई गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को कप्तान चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई।
-
हसिनी परेरा (33) को अरुंधती रेड्डी ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा
-
इसके बाद इमेशा दुलानी के साथ अटापट्टू ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े
कप्तान चमारी अटापट्टू 52 रन बनाकर वैष्णवी शर्मा की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने रन गति पर लगाम लगाते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
भारतीय गेंदबाजी में:
-
अरुंधती रेड्डी – 2 विकेट
-
वैष्णवी शर्मा – 2 विकेट
-
श्री चरणी – 1 विकेट
ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ बड़ी जीत
221 रनों के विशाल स्कोर के साथ भारतीय महिला टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला 30 रनों से अपने नाम किया।
