India-England Test series : 20 जून से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, बदला गया ट्रॉफी का नाम — अब होगी 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी'

अब 'पटौदी ट्रॉफी' नहीं, होगी 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी'
पहले जहां भारत-इंग्लैंड की इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को 'पटौदी ट्रॉफी' के नाम से जाना जाता था, वहीं इस बार इस ऐतिहासिक सीरीज का नाम बदलकर 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' कर दिया गया है। यह नाम भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के सम्मान में रखा गया है। पहली बार 2007 में शुरू हुई पटौदी ट्रॉफी को भारत के दो महान क्रिकेटर्स — इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी — की विरासत को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था।
सचिन तेंदुलकर ने जताई पटौदी विरासत को बनाए रखने की मांग
ट्रॉफी का नाम बदलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों से संपर्क किया और अनुरोध किया कि पटौदी परिवार की विरासत को इस सीरीज में किसी न किसी रूप में बनाए रखा जाए।
पटौदी मेडल से सम्मानित होंगे विजेता कप्तान
रिपोर्ट के मुताबिक, ICC अध्यक्ष जय शाह, जो पहले बीसीसीआई सचिव रह चुके हैं, उन्होंने इस मुद्दे पर अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से यह तय किया गया कि 'पटौदी' नाम पूरी तरह गायब न हो। ECB अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब से विजेता टीम के कप्तान को 'पटौदी मेडल' से सम्मानित किया जाएगा, ताकि इस ऐतिहासिक नाम को उचित सम्मान मिलता रहे।
अनावरण कार्यक्रम स्थगित
सूत्रों के अनुसार, 'तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी' का औपचारिक अनावरण 14 जून को लॉर्ड्स में होने वाला था, लेकिन हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अब नए कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।
क्या है खास इस सीरीज में?
-
शुभमन गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज
-
ट्रॉफी के नाम में बड़ा बदलाव
-
पटौदी परिवार की विरासत को बनाए रखने की नई पहल
-
भारत और इंग्लैंड के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबलों की उम्मीद