India Playing XI vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, चहल बाहर, संजू सैमसन को मौका

पको बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम (India Playing XI against Pakistan) की प्लेइंग इलेवेन का फैसला लगभग हो चुका है. आइये जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवेन कैसी हो सकती है?
 

India Playing XI vs Pak: भारतीय टीम ने जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 8 विकेटों से जीत दर्ज की है. अब अगले मैच में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होनी है. 9 जून को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. आपको बता दें कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम (India Playing XI against Pakistan) की प्लेइंग इलेवेन का फैसला लगभग हो चुका है. आइये जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवेन कैसी हो सकती है?

पाकिस्तान के खिलाफ 6+5 के कॉम्बिनेशन से उतरेगी भारतीय टीम (Ind vs Pak T20 World Cup 2024 Playing XI)

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. जैसा कि आप सभी जानते हैं अमेरिका के पिचों पर बल्लेबाजी आसान है. ऐसे में भारतीय टीम पांच गेंदबाज जिसमें दो तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है. भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को शायद ही इस मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही स्पिन गेंदबाज के तौर पर रविंद्र जडेजा मौजूद हैं, जो बल्ले से भी काफी अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में टीम के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का विकल्प मौजूद है. अगर बल्लेबाजी में बात करें तो ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा विकेटकीपर- बल्लेबाज संजू सैमसन पर भरोसा दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI (Ind vs Pak Playing XI) में शामिल कर सकते हैं. 

विराट कोहली करेंगे ओपनिंग (Virat Kohli Might Open in Ind vs Pak T20 World Cup 2024) 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा निभाया. कोहली इस मुकाबले में महज 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. लेकिन आगामी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वो फिर से ओपनिंग कर सकते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारतीय टीम के पास निचले क्रम तक बल्लेबाजी मौजूद है. इसलिए विराट कोहली इस बार पुरे टूर्नामेंट में ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं.     

क्या रोहित शर्मा चोटिल हैं? (Rohit Sharma Injury update ahead of Ind vs Pak T20 World Cup 2024) 

आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल (Rohit Sharma Injury) हो गए. उन्हें कंधे में चोट आई. जिसके बाद उन्हें 52 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. हालाँकि, चोट इतनी गंभीर नहीं है. आशा करते हैं कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जाएँ.       

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-XI (India Playing XI vs Pakistan T20 World Cup 2024) 

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

Tags