IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Highlights : भारत ने तीसरे दिन पर बनाई 244 रन की मज़बूत बढ़त, सिराज-दीप की गेंदबाज़ी और स्मिथ-ब्रूक की जुझारू पारी छाई रही

IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Highlights: India took a strong lead of 244 runs on the third day, Siraj-Deep's bowling and Smith-Brook's aggressive innings dominated
 
England vs India

England vs India, 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर समाप्त होने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 244 रन हो गई है। 

भारत की दूसरी पारी की स्थिति

दूसरी पारी की शुरुआत में भारत को यशस्वी जायसवाल (28 रन, 22 गेंद, 6 चौके) के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हें जोश टंग ने आउट किया। हालांकि, उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 51 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई।

स्टंप्स के समय

  • केएल राहुल: 28* (38 गेंद)

  • करुण नायर: 7* (18 गेंद)

  • स्कोर: 64/1

 इंग्लैंड की पहली पारी: स्मिथ-ब्रूक की ऐतिहासिक साझेदारी

तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 77/3 से आगे बढ़ाई। लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही — मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को आउट कर भारत को मज़बूती दिलाई।

लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (नाबाद 184) ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 303 रन की जबरदस्त साझेदारी की।

 इंग्लैंड की प्रमुख पारियां

  • जेमी स्मिथ: 184* (207 गेंद, 21 चौके, 4 छक्के)

  • हैरी ब्रूक: 158 (234 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का)

 भारत की गेंदबाज़ी

  • मोहम्मद सिराज: 6 विकेट

  • आकाश दीप: 4 विकेट

आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को आउट कर इस मैराथन साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वोक्स (5) को भी चलता किया। वहीं, सिराज ने निचले क्रम को समेटते हुए तीन और विकेट अपने नाम किए।

तीसरे दिन के प्रमुख आकर्षण

  • सिराज की धारदार गेंदबाज़ी ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ी।

  • स्मिथ-ब्रूक की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में वापसी कराई।

  • यशस्वी-राहुल की सकारात्मक शुरुआत से भारत फिर से नियंत्रण में।

अब चौथे दिन भारत की नज़र बड़ी बढ़त बनाकर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह बाहर करने पर होगी, जबकि इंग्लैंड की टीम वापसी की उम्मीद में रहेगी।

Tags