इंडिया U19 का इंग्लैंड दौरा 2025: युवा जोश और नई शुरुआत की ओर

India U19 tour of England 2025: Towards youthful exuberance and new beginnings
 
इंडिया U19 का इंग्लैंड दौरा 2025: युवा जोश और नई शुरुआत की ओर

Indian Under-19 : भारतीय अंडर-19  क्रिकेट टीम जून 2025 में इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे पर रवाना होने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने इस टूर के लिए युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है — वही युवा बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन से सुर्खियाँ बटोरी थीं।

इस टीम की सबसे खास बात है महज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ भारतीय शतक सिर्फ 35 गेंदों में जड़ा। यह दौरा इन युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका है।

दौरे का कार्यक्रम (24 जून - 23 जुलाई 2025):

  • 24 जून – वॉर्म-अप मैच (50 ओवर)

  • 27 जून – पहला वनडे

  • 30 जून – दूसरा वनडे

  • 2 जुलाई – तीसरा वनडे

  • 5 जुलाई – चौथा वनडे

  • 7 जुलाई – पाँचवाँ वनडे

  • 12-15 जुलाई – पहला मल्टी-डे मुकाबला

  • 20-23 जुलाई – दूसरा मल्टी-डे मुकाबला

इंडिया U19 स्क्वॉड (इंग्लैंड टूर 2025)

  • आयुष म्हात्रे (कप्तान)

  • वैभव सूर्यवंशी

  • विहान मल्होत्रा

  • मौल्यराजसिंह चावड़ा

  • राहुल कुमार

  • अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर)

  • हरवंश सिंह (विकेटकीपर)

  • आरएस अंबरीश

  • कनिष्क चौहान

  • खिलान पटेल

  • हेनिल पटेल

  • युधाजीत गुहा

  • प्रणव राघवेंद्र

  • मोहम्मद एनान

  • आदित्य राणा

  • अनमोलजीत सिंह

Tags