India U19 vs England U19: वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड U19 ने भारत U19 को DLS नियम से 20 रन से हराया

India U19 vs England U19: In the warm-up match, England U19 beat India U19 by 20 runs under DLS rules.
 
Sachin Tendulkar VS Virat Kohli 
India U19 vs England U19:   आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने भारतीय अंडर-19 टीम को डकवर्थ-लुईस नियम (DLS) के तहत 20 रनों से शिकस्त दी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 295 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन इंग्लैंड ने संशोधित लक्ष्य को पार कर जीत दर्ज की।

कप्तान थॉमस रेव की नाबाद फिफ्टी

इंग्लैंड की जीत के नायक कप्तान थॉमस रेव रहे, जिन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।उनके अलावा जोसेफ मोरिस (46 रन) और बेन मेयर्स (34 रन) ने भी अहम योगदान दिया।बारिश के चलते इंग्लैंड को DLS नियम के अनुसार 177 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने 3 विकेट खोकर 196 रन बना लिए, जिससे उसे 20 रनों से जीत मिल गई।भारत की ओर से खिलान पटेल ने 2 विकेट, जबकि हेनिल पटेल ने 1 विकेट लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।

अभिज्ञान कुंडू की फिफ्टी भी नहीं दिला सकी जीत

भारत की बल्लेबाजी में अभिज्ञान कुंडू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 गेंदों में 82 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।कप्तान आयुष म्हात्रे (49 रन), कनिष्क चौहान (45 रन) और आईएस अंबरीश (48 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।हालांकि, स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस मैच में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स मिंटो ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं सेबेस्टियन मॉर्गन ने 2 विकेट अपने नाम किए

Tags