India U19 vs England U19: वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड U19 ने भारत U19 को DLS नियम से 20 रन से हराया
कप्तान थॉमस रेव की नाबाद फिफ्टी
इंग्लैंड की जीत के नायक कप्तान थॉमस रेव रहे, जिन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।उनके अलावा जोसेफ मोरिस (46 रन) और बेन मेयर्स (34 रन) ने भी अहम योगदान दिया।बारिश के चलते इंग्लैंड को DLS नियम के अनुसार 177 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने 3 विकेट खोकर 196 रन बना लिए, जिससे उसे 20 रनों से जीत मिल गई।भारत की ओर से खिलान पटेल ने 2 विकेट, जबकि हेनिल पटेल ने 1 विकेट लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।
अभिज्ञान कुंडू की फिफ्टी भी नहीं दिला सकी जीत
भारत की बल्लेबाजी में अभिज्ञान कुंडू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 गेंदों में 82 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।कप्तान आयुष म्हात्रे (49 रन), कनिष्क चौहान (45 रन) और आईएस अंबरीश (48 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।हालांकि, स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस मैच में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स मिंटो ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं सेबेस्टियन मॉर्गन ने 2 विकेट अपने नाम किए
