India vs Bangladesh, 1st T20I : पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को इतने विकेट से हराया
अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट अपने नाम किये
वही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इसे सही साबित कर दिया। अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो विकेट लेकर बांग्लादेश को पीछे धकेल दिया था ।परवेज हुसैन और लिटन दास सस्ते में आउट हो गए और यहाँ से बांग्लादेश को नियमित अन्तराल पर झटके लगने लगे। T20 मैच में डेब्यू कर रहे मयंक यादव ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया।
Varun Chakravarthy finishes with a three-wicket haul in his comeback match! 💪
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Second catch for Hardik Pandya 🙌
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3CxbO56Z4Z
उन्होंने महमुदुल्लाह को आउट कर दिया। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मेहदी हसन थे, उनके बल्ले से 32 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेले थे । बांग्लादेश की पूरी टीम अंतिम ओवर तक 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।
सैमसन ने भी 29 रनों की पारी खेले
वही रनों का पीछा करने मैदान में आई टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा 7 गेंद में 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने भी अपना बल्ला चलाया और तेज रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 रन बनाकर चलते बने, सैमसन ने भी 29 रनों की पारी खेले थे
पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली
बाद हार्दिक पांड्या नामक तूफान देखने को मिला। हार्दिक पांड्या इस मैच को जल्दी खत्म करने की फिराक में थे। उन्होंने मेहमान गेंदबाजों को अपने बल्ले का निशाना बनाया। उनके साथ नितीश रेड्डी भी क्रीज पर खड़े थे। पांड्या ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा नितीश रेड्डी ने नाबाद 16 रन बनाए। भारत ने 12वें ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है।
𝙎𝙈𝘼𝘾𝙆𝙀𝘿 with power and timing!@hardikpandya7 dispatches one over deep extra cover 🔥
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kNaZjSl1Tq