India vs bangladesh highlights 2025 : भारत और बांग्लादेश के बीच मैच किसने जीता?

Bangladesh vs India highlights: Who won the match between India and Bangladesh?
 
bangladesh vs india highlights  :  भारत और बांग्लादेश के बीच मैच किसने जीता?
bangladesh vs india highlights  : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर गेंदबाजों के साथ शुभमन गिल बल्ले से जीत के हीरो रहे। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 228 रन बनाए थे। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। 

229 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने 47वें ओवर में हासिल कर पाई। इस मैच में भारतीय टीम की कई कमजोरी सामने आई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ऐसा रहा टीम परेशानी खड़ी हो सकती है।वैसे तो भारत की फील्डिंग दमदार है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में काफी गलतियां हुईं। सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कैच गिराया। 

9वें ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर जाकेर अली को जीवनदान दिया। अगर रोहित कैच लेने ते अक्षर का हैट्रिक हो जाता। जाकेर ने 68 रनों की पारी खेली। फिर हार्दिक पंड्या ने तौहीद हृदय को जीवनदान दिया। उन्होंने आसान कैच गिराया। तौहीद ने शतक ठोक दिया। इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने स्टंपिंग का आसान मौका गंवाया। 

पाकिस्तान के मैच में ऐसा हुआ तो टीम इंडिया दिक्कत में आ सकती है।भारतीय टीम के बल्लेबाज पीछे कुछ समय में स्पिन के खिलाफ काफी जूझते दिखे हैं। श्रीलंका में इसकी वजह से वनडे सीरीज में हार मिली। फिर न्यूजीलैंड ने घर में टेस्ट सीरीज में रौंदा। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में स्थिति कुछ ऐसी ही दिखी। 

बांग्लादेश दो स्पिनर मेहदी हसन मिराज और रिषाद हुसैन के साथ उतरी थी। उनके 20 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 75 रन बनाए। यानी इसके खिलाफ रन रेट 4 से भी नीचे का रहा। पाकिस्तान के पास अबरार अहमद के अलावा सलमान आगा, खुशदिल शाह और कामरान गुलाम स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं।

भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर विकेट फेंका। रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन छक्का उड़ाने की कोशिश में वह आउट हो गए। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी गेंद उड़ाने की कोशिश में आउट हुए।  केएल राहुल का कैच छूटा नहीं तो भारत के लिए दिक्कत बढ़ जाती। पाकिस्तान के खिलाफ इसका ध्यान रखना पड़ेगा। अगर टारगेट बड़ा नहीं है तो बल्लेबाजों को गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने से बचना पड़ेगा।

Tags