India vs Bangladesh Series 2026 : अगस्त–सितंबर में भारत-बांग्लादेश के बीच होगी सीमित ओवरों की सीरीज
India vs bangladesh series 2026 schedule : भारत और बांग्लादेश के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय सीरीज इसी साल खेले जाने की संभावना है। यह सीरीज पहले वर्ष 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने 2026 होम कैलेंडर का ऐलान करते हुए इस सीरीज को दोबारा शेड्यूल किए जाने की जानकारी दी है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज
बीसीबी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, भारतीय टीम अगस्त के अंत से सितंबर 2026 के बीच बांग्लादेश दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच
-
3 वनडे इंटरनेशनल
-
3 टी20 इंटरनेशनल
मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
एक सितंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशंस हेड शहरियार नफीस ने बताया कि यह वही सीरीज है, जिसे पहले 2025 में खेला जाना था और अब इसे रिशेड्यूल किया गया है।
संभावित कार्यक्रम के मुताबिक—
-
28 अगस्त: टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंचेगी
-
1 सितंबर: पहला वनडे
-
3 सितंबर: दूसरा वनडे
-
6 सितंबर: तीसरा और अंतिम वनडे
टी20 सीरीज का संभावित शेड्यूल
वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी—
-
9 सितंबर: पहला टी20
-
12 सितंबर: दूसरा टी20
-
13 सितंबर: तीसरा और अंतिम टी20
बीसीसीआई की मंजूरी जरूरी
फिलहाल बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए यह पूरी तरह साफ नहीं है कि भारतीय टीम यह दौरा करेगी या नहीं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई अंतिम फैसला लेने से पहले हालात पर विस्तृत रिपोर्ट मंगा सकता है। जब तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक इस शेड्यूल को अस्थायी माना जा रहा है।
