india vs england 1st odi toss : जानिए कितने बजे से होगा भारत और इंग्लैंड का टॉस

India vs England, 1st ODI: Know at what time the toss between India and England will take place
 
india vs england 1st odi toss  : जानिए कितने बजे से होगा भारत और इंग्लैंड का टॉस 

India vs England, 1st ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज  का पहला मुकबला आज  नागपुर में खेला जायेगा । भारत और इंग्लैंड मुकबला भारतीय समयानुसार अभी कुछ ही घंटो में यानि 1:30 बजे से खेला जायेगा , वही इसके ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा |

india vs england playing 11

India Squad : Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Rishabh Pant(w), Shreyas Iyer, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Arshdeep Singh, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav, Harshit Rana, Yashasvi Jaiswal, Varun Chakravarthy, KL Rahul, Axar Patel, Washington Sundar

England Squad : Philip Salt(w), Ben Duckett, Joe Root, Harry Brook, Jos Buttler(c), Liam Livingstone, Jacob Bethell, Brydon Carse, Adil Rashid, Gus Atkinson, Mark Wood, Jamie Overton, Saqib Mahmood, Jamie Smith, Jofra Archer

विराट कोहली और रोहित शर्मा का पिछला साल बहुत ही खराब रहा

इस पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों को जोरदार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। खास तौर से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर प्रैक्टिस की।  बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इन दोनों को नेट्स में प्रैक्टिस के लिए तेज बॉलर  किया जा रहा है।बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का पिछला साल बहुत ही खराब रहा था। ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सीरीज में इन दोनों को खुद को साबित करना होगा।

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी

इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज विराट और रोहित के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों नहीं चल पाते हैं तो फिर इनके करियर पर बट्टा लग सकता है।बता दें कि पहले वनडे मैच के लिए प्रैक्टिस में विराट कोहली और रोहित शर्मा को को तेज  गेंदबाज का सामना करने के लिए कहा गया। पिछले लंबे समय से ये दोनों खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, नेट्स में विराट और रोहित ने रिवर्स स्वीप से लेकर आगे निकलकर सिक्स और ऑफ स्टंप की गेंद पर अच्छे टच में दिख रहे थे। खास तौर से विराट कोहली ने अपने पुराने लय में नजर आए।

विराट कोहली को  ऑफ स्टंप की गेंद में फंस जाते हैं

विराट कोहली को बाहर जाती हुई गेंद पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वह लगातार ऑफ स्टंप की गेंद में फंस जाते हैं। ऐसे में मुकाबले से पहले वह अपनी इस कमी को दूर करते दिखे। वहीं रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही भयानक रहा था। यही कारण है कि उन्होंने भी नेट्स में पेस बॉलिंग पर अपनी आंखों को जमाने का प्रयास किया।

Tags