India vs England 4th test : मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पास रोहित को पछाड़ने का मौका, सीरीज बचाने उतरेगा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है और लॉर्ड्स में मिली हार के बाद अब उसकी नजरें बराबरी हासिल करने पर होंगी।
 
Rishabh Pant

डब्ल्यूटीसी रिकॉर्ड की ओर पंत की नजर

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इस टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वर्तमान में पंत ने डब्ल्यूटीसी में 2677 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 2716 रन दर्ज हैं। यानी, पंत को रोहित को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 40 रनों की दरकार है।

भारतीय बल्लेबाजों की WTC रनों की सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं (69 पारियां, 2716 रन), पंत दूसरे (67 पारियां, 2677 रन), विराट कोहली तीसरे (79 पारियां, 2617 रन), शुभमन गिल चौथे (65 पारियां, 2500 रन) और रवींद्र जडेजा पांचवें स्थान पर हैं (64 पारियां, 2212 रन)।

पंत की फिटनेस पर नजरें

तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत को चोट लगी थी, जिसके कारण वे पूरे मैच में विकेट के पीछे नजर नहीं आए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई। हालांकि, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अब फिट घोषित हो चुके हैं और चौथे टेस्ट में उनके खेलने की संभावना मजबूत है।तीसरे मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी संकेत दिया था कि पंत की चोट गंभीर नहीं है और वह समय रहते ठीक हो जाएंगे।

भारत के लिए 'करो या मरो' की स्थिति

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। यदि भारत चौथा टेस्ट हार जाता है, तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। इसलिए, टीम इंडिया को हर हाल में जीत की राह पकड़नी होगी। ऋषभ पंत इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में हैं और मैनचेस्टर टेस्ट में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। यह मैच न सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम होगा, बल्कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के स्तर पर भी कई रिकॉर्ड दांव पर होंगे। अब देखना होगा कि क्या पंत रोहित को पीछे छोड़ पाते हैं और क्या भारत सीरीज में वापसी कर पाता है।

Tags