India vs England 4th Test : Team India ने England को इतने विकेट से हरा कर सीरीज पर किया कब्ज़ा 

India vs England 4th Test: Team India captured the series by defeating England by so many wickets
 India vs England 4th Test : Team India ने England को इतने विकेट से हरा कर सीरीज पर किया कब्ज़ा 
 India vs England 4th Test :  India और  England के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टॉस जीतकEngland  ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई और India को 192 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में India  ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया।

ENG 353 & 145

IND 307 & 192/5

India won by 5 wkts

PLAYER OF THE MATCH
Dhruv Jurel

कप्तान Rohit Sharma  की अर्धशकीये पारी 

Team India दूसरी पारी  में अभी तक का  स्कोर इस समय 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए है अभी इस को जीतने के लिए 74 रनों की जरूरत है और इस समय मैदान में Shubman Gill 18 रनों पर और इनके साथ Ravindra Jadeja 3 रनों पर खेल रहे है Rohit Sharma  ने 55 रनों के स्कोर पर Tom Hartley का शिकार हो गए थे ,Yashasvi Jaiswal ने 37 रन बना कर आउट हो गये थे ,इनका विकेट  Root ने लिया था वही एक बार फिर से Rajat Patidar दूसरी पारी में रन बनने से नाकाम हो गये शून्य रनों पर ही Shoaib Bashir ने आउट कर दिया था |

jack crowley  ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए

England  ने अपनी दूसरी पारी में Ashwin और  Kuldeep  के आगे घुटने टेक दिए और जिसके कारण 145 रन पर सिमट गई। jack crowley  ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए।Ollie Pope, Ollie Robinson और  James Anderson बिना रन बनाये आउट हो गये । बेन डकेट 15 रन, जो  root  11 रन, jonny bairstow 30 रन, captain ben stokes चार रन, ben fox 17 रन, Tom Hartley 7  रन बनाकर आउट हुए। Ashwin  ने 35वीं बार टेस्ट में पारी में 5 विकेट लिए।  Kuldeep yadav  ने 4  विकेट लिए। Ravindra Jadeja  को 1  विकेट मिला। 

जब team india   ने 7  विकेट पर 219 रन से आगे खेलना शुरू किया तो 88 रन ही बना पाई थी और india आल आउट हो गई थी  रविवार को team india   को सबसे पहला झटका Kuldeep yadav के रूप में लगा। Kuldeep yadav  28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने Jurel के साथ 76 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद Aakash deep बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने Jurel  के साथ 40 रन की साझेदारी की। Aakash deep 9 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को Shoaib Bashir  ने पवेलियन भेजा और अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया। आखिरी विकेट के रूप में Jurel  आउट हुए। उन्होंने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए और शतक से चूक गए। उन्हें Tom Hartley  ने क्लीन बोल्ड किया। 

Rajat Patidar एक बार फिर फेल रहे

इससे पहले कCaptain Rohit Sharma  दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal  के साथ 82 रन की साझेदारी निभाई। Rajat Patidar एक बार फिर फेल रहे और वह 17 रन ही बना सके। वहीं Ravindra Jadeja  12 रन बनाकर आउट हुए। Rohit Sharma  को Anderson  ने पवेलियन भेजा था। व hubman Gill , Rajat Patidar  और Ravindra Jadeja  को Shoaib Bashir ने पवेलियन भेजा। इस बीच  Yashasvi Jaiswal   ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।  वह 73 रन बनाकर Shoaib Bashir का शिकार बने। Sarfaraz  14 रन और अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को hartley ने आउट किया। England  की ओर से Shoaib Bashir   ने पांच और hartley   ने 3 विकेट लिए। वहीं, james anderson  को 2 विकेट मिले।

Share this story