India vs England : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ t20 और वनडे सीरीज का मुकबला

India vs England: Before the Champions Trophy, the Indian team will play T20 and ODI series against England
 
 India vs England : चैंपियंस ट्रॉफी से  पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ  t20 और वनडे सीरीज का मुकबला 

India vs England : 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,...... भारत के 3 मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।


इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी बिना किसी वनडे प्रैक्टिस के लिए चैंपियंस ट्रॉफा खेलने उतरेंगे। अगर ऐसा होता है तो इससे भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है .....क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप की तरह बड़ा टूर्नामेंट नहीं होता। इसमें भारतीय टीम को सिर्फ 3 ही ग्रुप स्टेज मैच खेलने को मिलेंगे।

 ऐसे में इन भारतीय प्लेयर्स को जल्द से जल्द लय में आना होगा।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उनका अगला मैच चिर प्रतिद्वंदी और मेजबान पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा। 

वहीं आखिरी लीग स्टेज मुकाबला भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।आपको बता दें कि 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा। 

दूसरा वनडे 9 फरवरी तो तीसरा वनडे 12 फरवरी को खेला जाएगा। हालांकि इस वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज भी होनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है।..... इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है।

Tags