India vs England : इंग्लैंड से भारत लौटे सरफराज खान, टेस्ट सीरीज़ में नहीं होंगे शामिल

Sarfaraz Khan returned to India from England, will not be included in the Test series
 
Sarfaraz Khan returned to India
India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में शुरू होने जा रही है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में नहीं रहेगा और आगामी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा भी नहीं लेगा।

सरफराज खान ने कहा अलविदा यूके को

टीम इंडिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ सरफराज खान ने इंग्लैंड छोड़कर भारत वापसी कर ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पासपोर्ट और बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Thank You UK! You were amazing.” इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने इंग्लैंड दौरे की समाप्ति की जानकारी दी। सरफराज अब मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं।

इंडिया ए दौरे पर दिखाया दमदार प्रदर्शन

सरफराज खान हाल ही में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जो इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस दौरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया – इंडिया लॉयंस के खिलाफ 92 रन की पारी और इंट्रा स्क्वॉड मैच में शानदार शतक भी लगाया। हालांकि, मुख्य भारतीय टीम में उन्हें इस बार मौका नहीं मिल सका, जिससे वह आगामी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।

अब तक का इंटरनेशनल सफर

सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। उनकी औसत 37.10 रही है, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी शुरुआत पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका मिला था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और अब वह टीम से बाहर हो गए हैं।

Tags