India vs England : लीड्स में रिलैक्स मूड में दिखी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने अलग-अलग अंदाज़ में बिताया समय
![]]](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/6c18d29a78e1835e4a7b6c717c3243c9.jpeg?width=963&height=540&resizemode=4)
प्रैक्टिस नहीं, आराम को दी प्राथमिकता
लैंडिंग के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास की बजाय आराम को चुना। यही नहीं, आराम के नाम पर खिलाड़ी अलग-अलग गतिविधियों में व्यस्त नज़र आए। किसी ने शहर की सैर की, तो कोई कैफे में कॉफी का लुत्फ उठाता दिखा। वहीं कुछ खिलाड़ी गोल्फ खेलते भी दिखाई दिए।
कौन क्या कर रहा था लीड्स में?
-
कॉफी ब्रेक: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी कॉफी पीने के लिए बाहर गए।
-
शहर भ्रमण: जो खिलाड़ी पहली बार इंग्लैंड दौरे पर आए हैं, उन्होंने लीड्स की गलियों को नजदीक से देखने का मन बनाया।
-
गोल्फ कोर्स की ओर: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करुण नायर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर गोल्फ खेलने के लिए गए।
टीम इंडिया के होटल के पास भारतीय स्वाद से जुड़ी कई खाने-पीने की चीज़ें भी मौजूद हैं, जिससे खिलाड़ियों को घर जैसी फीलिंग मिल रही है।
नए लुक में दिखे पंत और सिराज
इस दौरान टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी नए हेयरस्टाइल के साथ नज़र आए। दोनों ने शॉर्ट हेयरकट लिया है, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।
अब होगा फोकस अभ्यास पर
आराम के इस दौर के बाद अब टीम इंडिया दो फुल ट्रेनिंग सेशंस में हिस्सा लेगी, जहां खिलाड़ियों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 20 जून से पहले पूरी टीम अपनी रणनीति को पूरी तरह धार दे देगी।