India vs England Test series : लीड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड का बड़ा दांव – क्रिस वोक्स की धमाकेदार वापसी

India vs England Test series England's big bet ahead of Leeds Test - Chris Woakes makes a smashing comeback

 
India vs England Test series

India vs England Test series । लीड्स में होने वाले बहुप्रतीक्षित टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने एक ऐसा दांव खेला है जो भारतीय टीम के लिए चुनौती बन सकता है। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की इंग्लिश टीम में वापसी ने भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा दी है। गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले वोक्स का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहा है, खासकर इंग्लैंड की सरजमीं पर।

भारत के खिलाफ क्रिस वोक्स का टेस्ट रिकॉर्ड

क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 325 रन बनाए हैं।
सबसे यादगार पारी साल 2018 के लॉर्ड्स टेस्ट में देखने को मिली, जब उन्होंने नाबाद 137 रन बनाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था।
इस पारी में वोक्स नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और गॉडफ्रे इवांस का पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच डाला। उसी मैच में उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और लॉर्ड्स के प्रतिष्ठित ऑनर्स बोर्ड पर बल्लेबाज और गेंदबाज – दोनों के तौर पर जगह बनाई।

 घरेलू मैदान पर और भी खतरनाक हैं वोक्स

वोक्स का इंग्लैंड में रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली है।

  • 6 घरेलू टेस्ट मैचों में 58.00 की औसत से 232 रन

  • 17 विकेट
    यानी भारतीय टीम के लिए वो दोहरी चुनौती बन सकते हैं।

 क्या बनाता है वोक्स को भारत के खिलाफ खतरनाक?

  • वोक्स को घरेलू पिचों की गहरी समझ है

  • वह गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर हैं

  • बादलों की मौजूदगी में उनकी गेंदबाजी और भी घातक हो जाती है

  • भारत की अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम, जिसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर जैसे खिलाड़ी हैं, उनके सामने नाजुक हो सकती है

Tags