India vs New Zealand 1st T20I Live: आज से IND-NZ टी20 सीरीज का आगाज, जानिए कब-कहां देखें लाइव
India vs New Zealand 1st T20I Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। यह सीरीज आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है, ऐसे में इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को शाम को खेला जाएगा।
नागपुर में खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का दूसरा और अंतिम चरण अब शुरू होने जा रहा है। टी20 सीरीज का पहला मैच नागपुर में आयोजित होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराया था, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। हालांकि टी20 सीरीज में दोनों टीमों के संयोजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
टीम इंडिया के लिए यह सीरीज प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है और जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भले ही बड़े नामों से सजी न हो, लेकिन उसका अनुशासित और जुझारू खेल किसी से छिपा नहीं है।
मिचेल सेंटनर करेंगे न्यूजीलैंड की कप्तानी
वनडे सीरीज में जहां न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में थी, वहीं टी20 सीरीज में मिचेल सेंटनर कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में डेरिल मिचेल जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले चार भारत दौरों में कोई भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत में उसकी आखिरी टी20 सीरीज जीत साल 2019 में दर्ज हुई थी। ऐसे में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है।
IND vs NZ T20I Live: टीवी और मोबाइल पर कहां देखें मैच
टी20 सीरीज के सभी मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार नेटवर्क के पास हैं।
-
⏰ मैच शुरू: शाम 7:00 बजे
-
⏰ टॉस: शाम 6:30 बजे
-
📺 टीवी लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
-
📱 OTT / मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
क्रिकेट फैंस टीवी और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर इस रोमांचक सीरीज का लाइव आनंद ले सकते हैं।
