India vs New Zealand 1st T20I Playing XI : नागपुर टी20 में भारत की बैटिंग ऑर्डर तय, 26 महीने बाद ईशान किशन की वापसी

India vs New Zealand 1st T20I Playing XI: India's batting order finalized for the Nagpur T20, Ishan Kishan returns after 26 months.
 
 Ishan Kishan

India vs New Zealand 1st T20I Playing XI:   भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आगाज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। मैच से कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है।

कप्तान के इस ऐलान से साफ हो गया है कि नागपुर टी20 में भारत की बैटिंग लाइनअप कैसी होगी। इसी के साथ करीब 26 महीने बाद एक धाकड़ खिलाड़ी की टी20 इंटरनेशनल में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है।


अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन करेंगे पारी की शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज के लिए बीसीसीआई पहले ही टीम का ऐलान कर चुकी है। टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज—संजू सैमसन और ईशान किशन—को शामिल किया गया है। यह पहले से तय था कि संजू सैमसन पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे।हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले तिलक वर्मा के शुरुआती तीन मैचों से बाहर होने के बाद ईशान किशन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का रास्ता खुल गया।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे ईशान किशन

मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।
इसका मतलब है कि—

  • ओपनिंग जोड़ी: अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन

  • नंबर 3: ईशान किशन

  • नंबर 4: सूर्यकुमार यादव

  • नंबर 5: हार्दिक पांड्या

हालांकि ईशान किशन मुख्य रूप से ओपनर रहे हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर भी उनसे तेज बल्लेबाजी की उम्मीद की जाती है।

2021 में डेब्यू, 2023 में खेला था आखिरी टी20 मुकाबला

ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद वे टीम में लंबे समय तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 28 नवंबर 2023 को खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की है। ईशान न सिर्फ भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, बल्कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी उन्हें जगह मिली है।

टी20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा है ईशान किशन का प्रदर्शन

  • मैच: 32

  • रन: 796

  • अर्धशतक: 6

  • औसत: 25.67

  • स्ट्राइक रेट: 124.37

टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को अहम माना जाता है और इस पैमाने पर ईशान किशन खुद को साबित कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पांच मैचों की इस सीरीज में उन्हें कितने मौके मिलते हैं और वे अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का भरोसा कितना जीत पाते हैं।

Tags