India vs New Zealand 1st T20I: नागपुर में होगा सीरीज का आगाज़, स्पिनर्स निभा सकते हैं अहम भूमिका

India vs New Zealand 1st T20I: The series will begin in Nagpur, where spinners could play a crucial role.
 
India vs New Zealand 1st T20I

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह द्विपक्षीय सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

इस सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजरें रहेंगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2024 से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस को इस सीरीज में भी उसी लय के जारी रहने की उम्मीद है।

नागपुर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का रहा है दबदबा

नागपुर की पिच की बात करें तो यहां अब तक स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं।पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 5 मैचों में सफलता मिली है

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच स्पिनर्स के लिए और मददगार होती जाती है। मैदान का आकार बड़ा होने के कारण बल्लेबाजों के लिए लंबे शॉट खेलना आसान नहीं रहता, जिससे रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

नागपुर में भारत-न्यूजीलैंड का पिछला मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर अब तक एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 47 रन से शिकस्त दी थी।

नागपुर में टी20 मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर  145 से 150 रन

नागपुर में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है—

  • खेले गए मैच: 5

  • जीत: 3

  • हार: 2

टीम इंडिया ने यहां अपना पिछला टी20 मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत में खेले गए टी20 मुकाबलों का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में रहा है—

  • कुल मैच: 11

  • भारत की जीत: 7

  • न्यूजीलैंड की जीत: 4

Tags