India vs New Zealand, 3rd Test : आज का दिन कभी नही भूलेगा टीम इंडिया 

India vs New Zealand, 3rd Test: Team India will never forget this day
India vs New Zealand, 3rd Test: Team India will never forget this day
India vs New Zealand, 3rd Test : भारतीय टीम के लिए आज का दिन कभी नहीं भूल पाने वाला है। टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि वह अपने मैदान पर किसी टीम से वाइटवॉश हुई। इससे पहले उसे वेस्टइंडीज ने दो बार 3-0 से हराया था, लेकिन दोनों ही मौकों पर सीरीज 3 से अधिक मैचों की थी। अपने घर मुंबई मैच में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का चेहरा शर्म से झुका हुआ था।
 


 उन्होंने अपने बयान में हर किसी को डांट पिलाई और आखिरी में खुद को सबसे बड़ा विलेन करार दिया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- एक सीरीज हारना तो एक टेस्ट हारना कभी भी आसान नहीं होता। यह आसानी से पचने वाला नहीं होता। हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए। हम जानते हैं और हम इसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। 

हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। उन्होंने बल्लेबाजों को डांट पिलाते हुए कहा- हमने पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में पीछे रह गए। हमें 30 (28) रन की बढ़त मिली थी। हमें लगा कि हम आगे हैं। लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था। 

आप बोर्ड पर रन भी चाहते हैं, यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में था, यह नहीं हुआ और जब ऐसा होता है तो यह अच्छा नहीं लगता।उन्होंने खुद की बैटिंग के बारे में कहा- जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ विचार होते हैं, लेकिन इस श्रृंखला में यह नहीं हुआ और यह मेरे लिए निराशाजनक है उन खिलाड़ियों ने दिखाया कि इन सतहों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है, आपको आगे रहना होगा और सक्रिय होना होगा। हम पिछले 3-4 वर्षों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं। इस सीरीज में यह सफल नहीं रहा और यह दुखद है। 

उन्होंने निराश होते हुए अपनी कप्तानी को लेकर कहा- साथ ही मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह ऐसी चीज है जो मुझे परेशान करेगी। लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।

Share this story