Ind vs Pak t20 world cup 2024 highlights : बुमराह की गेंदबाजी से भारत ने पाकिस्तान को इतने रनों से हराया 
 

वही भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत दर्ज किया और पाकिस्तान की  लगातार दूसरी है इस पहले अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया था 
Ind vs Pak t20 world cup 2024 highlights : बुमराह की गेंदबाजी से भारत ने पाकिस्तान को इतने रनों से हराया 
india vs pakistan t20 world cup 2024 highlights :  कल आईसीसी टी20 विश्व कप के 19वें मैच में रोमांक मुकबला खेला गया है  यह मुकबला India और  Pakistan के बीच हुआ था  इन दोनों टीम का यह मुकबला New York  के Nassau County International Cricket Stadium के मैदान में खेला गया था  , वही यह मुकबला भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे शुरू होने वाला था लेकिन बारिश होने के कारण मैच को लगभग 9 बजे से शुरू किया गया था 

विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्दी आउट हुए 

 ऋषभ पन्त  ने  42 रनों की पारी खेली 

टॉस जीतकर बाबर आज़म ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले खेलने के लिए न्यौता दिया था । वही  बाबर का यह निर्णय सही साबित हुआ। बारिश के बाद बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गिरा था इन्होने ने 4 रन बना कर आउट हो गये थे वही भारतीय कप्तान  रोहित शर्मा भी 12 रन बनाकर मैदान से चलते बने।

 ऋषभ पन्त  ने  42 रनों की पारी खेली 

 ऋषभ पन्त  ने  42 रनों की पारी खेली 

अक्षर पटेल को प्रमोट कर ऊपर भेजा और फैसला सही साबित हुआ। वह 20 रन बनाने में सफल रहे। इसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिखर गई। सूर्यकुमार ने 7 और शिवम दुबे ने 3 रन बनाए। ऋषभ पन्त एक छोर पर खेल रहे थे और 31 गेंदों में 42 रन बनाए और यही रन बहुत अहम साबित हुए। टीम इंडिया 19 ओवर में 119 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए हारिस रुऊफ और नसीम शाह ने धांसू गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों के खाते में 3-3 विकेट हासिल किये। मोहम्मद आमिर के खाते में भी 2 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी को 1 विकेट मिला।

उस्मान खान और फखर जमान 13-13 रन बनाकर आउट हुए 

 ऋषभ पन्त  ने  42 रनों की पारी खेली 

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम ने धीमी बैटिंग की और बाबर आज़म 13 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के ऊपर दबाव था क्योंकि कम स्कोर था। रिजवान का एक कैच शिवम दुबे ने छोड़ दिया। इसके बाद रिजवान ने क्रीज पर टिककर बैटिंग की। उस्मान खान और फखर जमान 13-13 रन बनाकर आउट हुए।  पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में एक वक्त पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलटा। रिजवान-शादाब आउट हुए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया।

भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

 ऋषभ पन्त  ने  42 रनों की पारी खेली 

 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे।  अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने हार  को जीत  में बदल दिया। टीम इंडिया की हार निश्चित लग रही थी, लेकिन बुमराह-अर्शदीप, सिराज और हार्दिक की तेज गेंदबाजी की चौकड़ी ने भारत को मैच जिता दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 113 रन बना सकी। भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, हार्दिक ने दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।



 

Share this story