India vs South Africa, 2nd ODI : रायपुर मैच के बाद निराश दिखे कप्तान केएल राहुल

India vs South Africa, 2nd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला भारत ने 17 रन से जीता था, जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है और अब तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा।
रायपुर मैच के बाद निराश दिखे कप्तान केएल राहुल
रायपुर वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने मैच के दौरान सामने आई चुनौतियों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में मैदान पर मौजूद ओस के कारण गेंदबाजी करना बेहद कठिन हो गया था। राहुल ने बताया कि वे अंपायरों के आभारी हैं जिन्होंने स्थिति को देखते हुए गेंद बदलने का निर्णय लिया।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि उन्हें टॉस नहीं हारना चाहिए था, क्योंकि ओस ने मैच के नतीजे पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। राहुल के अनुसार 350 रन का स्कोर अच्छा था, लेकिन गेंदबाजों को ओस की वजह से अतिरिक्त 20–25 रन और मानकर रणनीति बनानी चाहिए थी। साथ ही टीम की फील्डिंग में हुई गलतियों का भी उन्होंने जिक्र किया, जिससे प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी मिली।
“मैं पहले नंबर 6 पर उतरने वाला था” — राहुल
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जमाए। राहुल ने दोनों बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि रुतुराज ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे, जिससे टीम को अतिरिक्त 20 रन का फायदा मिला।
राहुल ने बताया कि उनकी मूल योजना नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने की थी, लेकिन कोहली और रुतुराज के बीच बेहतरीन साझेदारी बनने के बाद वे नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने के कारण उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ था, इसीलिए ऊपरी क्रम में आकर उन्हें अच्छा लगा।
