India vs South Africa, 2nd ODI : दूसरे वनडे में भारत की हार, कोहली–गायकवाड़ के शतक भी नहीं दिला सके जीत

India vs South Africa, 2nd ODI: India loses in the second ODI, even Kohli and Gaikwad's centuries fail to secure victory.
 
Kohli and Gaikwad
India vs South Africa, 2nd ODI : m साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ की शानदार शतकीय पारियों का अहम योगदान रहा। इसके बावजूद गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन के चलते भारत मैच नहीं जीत सका।

कोहली और गायकवाड़ की 195 रनों की साझेदारी ने संभाली पारी

मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही।

  • यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हुए

  • रोहित शर्मा भी केवल 14 रन ही जोड़ पाए

हालात चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार साझेदारी की।

  • विराट कोहली: 102 रन (93 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के)

  • रुतुराज गायकवाड़: 105 रन (83 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के)

अंतिम ओवर्स में कप्तान केएल राहुल ने तेज खेल दिखाते हुए केवल 43 गेंदों में 66 रन बनाए और भारत का स्कोर 350 से पार पहुंचाया।

ghghh

वनडे में सबसे ज्यादा 150+ साझेदारियों में विराट कोहली नंबर-1

इस मैच के साथ विराट कोहली ने इतिहास रच दिया।उन्होंने वनडे क्रिकेट में 33वीं बार 150+ रनों की साझेदारी की है, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सबसे अधिक 150+ रन की पार्टनरशिप है।इस उपलब्धि के साथ उन्होंने
सचिन तेंदुलकर (32 बार)को पीछे छोड़ दिया और शीर्ष स्थान हासिल किया।

रुतुराज गायकवाड़ का वनडे करियर का पहला शतक

fgg

रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उनकी 83 गेंदों में 105 रनों की धुआंधार पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह शतक उनके वनडे करियर में एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ।

Tags