IND vs USA T20 World Cup 2024 Highlight : यूनाइटेड स्टेट्स को हराकर भारतीय टीम ने सुपर 8 में बनाई जगह
भारतीय टीम सुपर 8 में जगह बनने वाली तीसरी टीम बन गई
A crucial win to qualify for the Super Eight 👌
— BCCI (@BCCI) June 13, 2024
Another special guest in today’s Best Fielder 👏 🥇
Any guesses who? 🤔 - By @RajalArora #T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND
WATCH 🎥 🔽https://t.co/0eLcXIdOai
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी यूनाइटेड स्टेट्स टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये , इनके जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है भारतीय टीम सुपर 8 में जगह बनने वाली तीसरी टीम बन गई है |
अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी USA टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी पहले ओवर करने आये अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में दो झटके यूनाइटेड स्टेट्स को दे दिया , वही श्यान जहांगीर शून्य रन और एंड्रीस गौस दो रनों के स्कोर में आउट हो गए थे आरोन जोन्स के बल्ले से रन आने की उम्मीद थी लेकिन वह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।

USA की पारी को संभालने का जिम्मा नितीश कुमार ने लिया। नितीश ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और 23 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। एंडरसन क्रीज पर रुके लेकिन 15 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। अमेरिकी टीम धीमी गति से बढती हुई 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाये थे भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। हार्दिक पांड्या के खाते में भी 2 विकेट आए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक
रनों का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली एक बार फिर से जल्दी आउट हो गए थे । रोहित शर्मा के बल्ले से 3 रन रन आए। इन दोनों बल्लेबाज का विकेट नेत्रवलकर लिया था ऋषभ पन्त ने इंटेंट दिखाते हुए 18 रन बनाए। उनके आउट होते ही टीम इंडिया मुश्किल में थी।

इस समय सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर आठ में जगह बना ली। सूर्यकुमार ने धांसू फिफ्टी जड़ी और 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए।
