Zimbabwe vs India, 1st T20I :  भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला T20 मुकबला कब और कहा खेला जायेगा जानिए  

Zimbabwe vs India, 1st T20I : Know when and where the first T20 match between India and Zimbabwe will be played

Zimbabwe vs India, 1st T20I :  भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला T20 मुकबला कब और कहा खेला जायेगा जानिए  

india vs zimbabwe news update in hindi : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां युवा बल्लेबाज  शुभमन गिल को टीम की कमान दिया गया है सहै। भारतीय युवा टीम जिम्बाब्वे में पांच मैचों की T20I सीरीज़ में बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

शुभमन गिल को दी टीम इंडिया की कमान 

मेन इन ब्लू 6 जुलाई से 14 जुलाई तक हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सभी मैच खेलेगी। पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं। शुभमन गिल के अलावा रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे के साथ टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है।

टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अवेश खान और रवि बिश्नोई कुछ अन्य प्रमुख खिलाडी भी  हैं। इसके अलावा संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल, जो भारत की T20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे,सभी पांच T20I के लिए टीम में रखा गया है। 

india vs zimbabwe head to head t20

भारतऔर जिम्बाब्वे के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में कुल आठ बार आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया 6 मुकाबलों में जीत के साथ मजबूत स्थिति में है, जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ दो जीत के साथ संतोष करना पड़ा है।


india vs zimbabwe 2024 schedule time table

First T20 match between India and Zimbabwe 6 ​​July time 4:30 PM (Harare Sports Club)

Second T20 match between India and Zimbabwe 7 July time 4:30 PM   (Harare Sports Club)

Third T20 match between India and Zimbabwe 10 July time 4:30 PM  (Harare Sports Club)

Fourth T20 match between India and Zimbabwe 13 July time  4:30 PM  (Harare Sports Club)

Fifth T20 match between India and Zimbabwe 14 July time 4:30 PM (Harare Sports Club

Share this story