INDW vs PAKW Asia Cup T20 2024 : भारत अपने पहले एशिया कप मैच में पाकिस्तान से आज भिड़ेगा
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम का दबदबा रहा था
वही भारत और पाकिस्तान का एशिया कप का दूसरा मुकबला होगा इन टीम का यह मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदान में शाम के 7 बजे से खेला जायेगा , 2022 में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम का एशिया कप मैच में अपना सभी मुकबला जीता था
स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा। वही स्मृति मंधाना को भारतीय टीम कका उप-कप्तान चुना गया है टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर) जैसी स्टार महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है।
भारत महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच m में 14 में से 11 जीत दर्ज की
महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक कुल 20 में से 17 मैच अपने नाम किये है उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की हैइस महीने की शुरूआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ मैच भी खेला है और जबकि 3 टी 20 मैचों में से दूसरा बारिश के कारण रद्मेंद हो गया था
india women vs pakistan women playing 11
india women players life : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (डब्ल्यू), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह। ऋचा घोष, आशा शोभना
pakistan women players life : सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, तुबा हसन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब, इरम जावेद
: :
Captains' Photoshoot ✅ ✅
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 18, 2024
Just 1⃣ Day away from the #WomensAsiaCup2024 🏆#ACC | #TeamIndia | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/P0N5qdBoM8