INDW vs RSAW Live Update In Hindi : स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से भारतीय महिला टीम ने बनाये इतने रन

INDW vs RSAW Live Update In Hindi  : Indian women's team scored so many runs due to centuries of Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur
 
INDW vs RSAW Live Update In Hindi  : स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से भारतीय महिला टीम ने बनाये इतने रन 
India Women vs South Africa Women live  : भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रह है वही इन दोनों टीम का यह मैच  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो गया था  साउथ अफ्रीका  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

INDW 325/3 (50)

  CRR: 6.5

Innings Break

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही थी इनका पहला विकेट 11.4 ओवर में 38 रनों  के स्कोर पर गिरा था शेफाली वर्मा के रूप में विकेट गिरा  था इन्होने  20 रन बनाकर आउट हुई थी इसके बाद मैदान में आई दयालन हेमलता ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर अर्धशतकिये साझेदारी की, हेमलता 24 रन  के स्कोर पर नॉनकुलुलेको मलबा का शिकार हो गई थी |

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शतक 

INDW vs RSAW Live Update In Hindi  : स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से भारतीय महिला टीम ने बनाये इतने रन 

वही तीसरे विकेट के रूप में स्मृति मंधाना आउट हुई थी  इन्होने 124 रनों  की पारी खेली, इन्होने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 150 रनों  की साझेदारी की, वहीं ऋचा घोष ने 25 रनों  की पारी खेली और हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की शतकीय पारियां खेलते हुए नॉट आउट रही, भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाये थे ,वही साउथ अफ्रीका महिला टीम के ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो विकेट लिए है और एक विकेट मासाबाता क्लास को मिला है  |


 

Tags