INDW v RSAW test live update in hindi : स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जड़ा अर्धशतक
INDW 130/0 (28)
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शतकिये साझेदारी की
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारत महिला टीम की शुरू अच्छी रही थी वही शेफाली वर्मा 75 गेंदों में 1 छक्के और 11 चौके की मदद से 65 रनों पर खेल रही है इनके साथ स्मृति मंधाना 93 गेंदों में 12 चौके की मदद से 64 रनों पर है इन दोनों खिलाडी के बीच 130 रनों की साझेदारी हो चुकी है अभी तक 28 ओवर में बिना किसी नुकसान के भारतीय टीम का स्कोर 130 रन है |
5⃣0⃣ for vice-captain @mandhana_smriti
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
5⃣0⃣ for @TheShafaliVerma
1⃣0⃣0⃣-run stand between the two as #TeamIndia make a solid start 💪 💪
Follow The Match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pCFyHZPqA4
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, एनेके बॉश, मारिजाने कप्प, डेल्मी टकर, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़