India vs England, 3rd ODI : भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

हालांकि, वह खुद इस मुकाबले में बल्लेबाजी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।मैच के बाद रोहित शर्मा ने सबसे पहले अपने आउट होने को लेकर बात की और कहा, 'इस सीरीज में हमारे लिए सब कुछ अच्छा रहा। हम जानते थे कि कुछ ऐसी चुनौतियां होगी जिनका हम सामना कर सकते हैं। हालांकि, जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैं इसका पूरा क्रेडिट गेंदबाज दूंगा।
गेंदबाज आपको आउट करने के लिए होता है और आप एक बैटर के तौर पर उसे चुनौती देते हैं।'रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि इस सीरीज।।। में हमने कुछ भी गलत किया। हालांकि, कुछ चीजें हैं जिन पर सोच विचार कर रहे हैं और उसे लेकर यहां किसी को कुछ समझाने वाला नहीं हूं।
इसके साथ ही हम टीम के भीतर खिलाड़ियों के साथ बातचीत और निरंतरता पर भी काम कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि चैंपियन टीम हर खेल में बेहतर होना चाहती है और वहां से आगे बढ़ना चाहती है।'मैच से पहले पारी के ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि स्कोर से बहुत खुश हूं। टीम में हर खिलाड़ी को एक आजादी है कि वह मैदान पर जाए और बनाए। आपने विश्व कप में ऐसा पहले देखा था। हम इसे आगे भी जारी रखना चाहते हैं। कई बार यह हमारे पक्ष में नहीं रहता है लेकिन यह ठीक है।
Captain @ImRo45 is presented the winners trophy by ICC Chairman, Mr @JayShah as #TeamIndia clean sweep the ODI series 3-0 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1XaKksydw9