Powered by myUpchar
Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के पाकिस्तान जा सकती है भारतीय C टीम

लेकिन अब ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। कुछ खबरों की मानें तो बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की सी टीम को पाकिस्तान रवाना कर सकती है, जिसमें कप्तान पद की जिम्मेदारी युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) संभाल सकते हैं।
भारत की सी टीम को किया जा सकता है पाकिस्तान के लिए रवाना
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच किया जा सकता है और इसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत की सी टीम को पाकिस्तान रवाना करने का फैसला किया है। ताकि टीम के मुख्य खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) की तैयारी पर ध्यान दे सकें। चूंकि टीम इंडिया (Team India) लगातार 2 बार फाइनल में जाने के बावजूद ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर सकी है।
अभिषेक शर्मा कर सकते हैं कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने भारत की ए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अभिषेक शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, निशांत सिंधु, अनुज रावत, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, अंशुल कंबोज, साई किशोर, रसिख सलाम,अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी।