Indian captain Rohit Sharma अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 Sixes लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

rohit

Rohit Sharma: India और  Australia  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला  गया । हिटमैन के नाम से मशहूर Indian captain Rohit Sharma  ने कीर्तिमान रच दिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 Sixes लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 451वें मैच की 471वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। उनके आसपास कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। India के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में Mahendra Singh Dhoni  दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट + वनडे + टी20) में 359 छक्के लगाए थे।

Also Read - Asian Games Mens T20 2023 Nep vs MGL :Nepal ने रच दिया इतिहास ,Kushal Malla ने जड़ा सबसे तेज शतक , Deependra Singh ने तोड़ दिया इस Indian खिलाडी का रिकॉर्ड

रोहित ने टेस्ट में 77 छक्के लगाए हैं, जबकि वनडे में 551 छक्के और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 182 छक्के हैं। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे नहीं खेले थे। उन्हें आराम दिया गया था। तीसरे मैच में उन्होंने वापसी की और वनडे करियर का 52वां अर्धशतक लगाया।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। 

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यानी तीनों फॉर्मेट मिलाकर 483 मैचों में 553 छक्के लगाए थे। इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित को गेल की बराबरी के लिए आठ छक्कों की जरूरत थी और उन्होंने 545 छक्के लगाए थे। तीसरे वनडे में हिटमैन का बल्ला चला और पांच छक्के जड़ डाले। अब उन्होंने 550 छक्कों का मुकाम हासिल कर लिया है। 


 

null


 

Share this story