Indian Judo Team Grandslam2020 में भाग लेगी Kiren Rijiju ने दी बधाई

Indian Judo Team Grandslam2020 में भाग लेगी Kiren Rijiju ने दी बधाई

National -हंगरी(Hungary Budapest) के बुडापेस्ट में होने वाली ग्रैंडस्लैम 2020 जूडो प्रतियोगिता(Grandslam2020 Judo Competition) के लिए भारतीय टीम (Indian Judo Team) भाग लेने जा रही है। पांच सदस्यीय जूडो टीम का कोच जीवन शर्मा को नियुक्त किया गया है। खेल मंत्री किरेन रिजीजू(Sports Minister Kiren Rijiju) ने इन खिलाडियों से अपने निवास पर मुलाकात की और सभी को जीत के लिए शुभ कामनाएं दी।

कोविड 19(Covid19) के कहर को चुनौती देते हुए खिलाड़ी अब नए जोश के साथ जोर आजमाइश करने को तौयार हैं। भारतीय जूडो टीम(Indian Judo Team) का एक दल ग्रैंडस्लैम 2020 में शिरकत करने हंगरी के बुडापेस्ट जा रहा है। कोविड 19 के इस दौर में ये इनका पहला विदेशी दौरा है। इस टूर्नामेंट में लगभग 70 देश हिस्सा ले रहे हैं। खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने इस टूर्नामेंट में भाग अपनी दावेदारी पेश कर रहे टीम के सद्स्यों और उनके कोच से मुलाकात की और उन्हे बेस्ट परफार्मेंस देने के लिए प्रेरित किया।

खिलाड़ी भी काफी समय बाद अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट(https://www.ijf.org/calendar) में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका मानना है कि इससे एक नई शुरुआत होगी और उन्हे ओलंपिक (Judo Olympic) कोटा हासिल करने में मदद मिलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए सरकार भारतीय टीम का पूरा खर्चा वहन कर रही है। इस दल में दो महिला और तीन पुरुष सदस्य शामिल है।


Share this story