Indian Premier League 2024 : Chennai Super Kings टीम को लगा एक बड़ा छटका ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल 

Indian Premier League 2024: Chennai Super Kings team got a big blow opener batsman got injured
Indian Premier League 2024 : Chennai Super Kings टीम को लगा एक बड़ा छटका ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल 
Indian Premier League 2024 : Chennai Super Kings को ipl 2024 शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। आज सुबह  को New Zealand cricket  के अधिकारियो ने इस की जानकरी  दी है  ओपनर devon conway चोटिल हो गए हैं और उन्हें ठीक होने में कम से कम 8 हफ्ते लग सकते है । ऐसे में conway  cricket action से कम से कम 8 हफ्ते दूर रह सकते है । Chennai Super Kings  के लिए ओपनिंग करते हैं वही  साल 2023 में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे |
 

Conway ने Auckland  में दूसरे  T20  के दौरान चोटिल हो गए थे

न्यूजीलैं क्रिकेट बोर्ड (new zealand cricket board ) के मुताबिक, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज Australia के खिलाफ auckland  में दूसरे  t20  के दौरान चोटिल हो गए थे । और इसी हफ्ते उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी और ठीक होने में कम से कम 8 हफ्ते लग जाएंगे। Indian Premier League 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और पहले मैच में Chennai Super Kings  का सामना  Chepauk  में Royal Challengers Bangalore  से होगा  |

वही black caps ने अपने  Twitter  हैंडल  पर आज है कि ओपनर devon conway  इस हफ्ते अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी कराएंगे, जिसमें Australia  के खिलाफ t20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।   इस दौरान उन्हें रिकवर होने में कम से कम आठ हफ्ते लगेंगे।

Rachin Ravindra को  ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है

वही गुजरात   के खिलाफ खिताबी मुकाबले में devon conway ने 4  चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी। Indian Premier League  2023 का फाइनल 29 मई को Narendra Modi Stadium, Ahmedabad  में खेला गया था। अब devon conway  की गैरमौजूदगी में Rachin Ravindra को  ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है  Rachin CSK   के लिए Ruturaj Gaikwad  के साथ बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं।

Rachin Ravindra

भारत में हुए one day world cup  में  Rachin Ravindra ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौका दिया था  । उन्होंने 3  नंबर पर बल्लेबाजी की थी।  Rachin Ravindra ने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे। इनमें 55 चौके और 17 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा था। वह New Zealand  के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। Rachin ने टूर्नामेंट में3  शतक और2  अर्धशतक लगाए थे।Indian Premier League 2024   के लिए ऑक्शन में Chennai Super Kings ने उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है |

Share this story