Indian Premier League 2024 : Chennai Super Kings टीम को लगा एक बड़ा छटका ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल
Conway ने Auckland में दूसरे T20 के दौरान चोटिल हो गए थे
न्यूजीलैं क्रिकेट बोर्ड (new zealand cricket board ) के मुताबिक, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज Australia के खिलाफ auckland में दूसरे t20 के दौरान चोटिल हो गए थे । और इसी हफ्ते उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी होगी और ठीक होने में कम से कम 8 हफ्ते लग जाएंगे। Indian Premier League 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और पहले मैच में Chennai Super Kings का सामना Chepauk में Royal Challengers Bangalore से होगा |
वही black caps ने अपने Twitter हैंडल पर आज है कि ओपनर devon conway इस हफ्ते अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी कराएंगे, जिसमें Australia के खिलाफ t20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इस दौरान उन्हें रिकवर होने में कम से कम आठ हफ्ते लगेंगे।
SQUAD NEWS | Will O’Rourke has been ruled out of this week’s second Tegel Test against Australia in Christchurch with uncapped pace-bowler Ben Sears replacing him in the squad. #NZvAUShttps://t.co/RSjQj3UdaP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 3, 2024
Rachin Ravindra को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है
वही गुजरात के खिलाफ खिताबी मुकाबले में devon conway ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी। Indian Premier League 2023 का फाइनल 29 मई को Narendra Modi Stadium, Ahmedabad में खेला गया था। अब devon conway की गैरमौजूदगी में Rachin Ravindra को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है Rachin CSK के लिए Ruturaj Gaikwad के साथ बतौर ओपनर डेब्यू कर सकते हैं।
भारत में हुए one day world cup में Rachin Ravindra ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौका दिया था । उन्होंने 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी। Rachin Ravindra ने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए थे। इनमें 55 चौके और 17 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा था। वह New Zealand के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। Rachin ने टूर्नामेंट में3 शतक और2 अर्धशतक लगाए थे।Indian Premier League 2024 के लिए ऑक्शन में Chennai Super Kings ने उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है |