Rishabh Pant News : दोबारा डेब्यू करने जा रहे हैं India का यह विकेट कीपर
Rishabh Pant News: This wicket keeper of India is going to debut again
Mar 13, 2024, 18:18 IST
Indian Premier League 2024 : IPL में वापसी के लिए Rishabh Pant तैयार हैं। Board of Control for Cricket in India (BCCI) की तरफ से उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट मिल चुका है। Rishabh Pant को बोर्ड ने उन्हें फिट घोषित किया था और IPL में खेलने की अनुमति दी थी। बुधवार को पंत Delhi Capitals के कैंप से जुड़ गए। टीम में वापसी करते ही वह भावुक हो गए जिसके बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी।
14 महीने बाद Delhi Capitals से जुड़े Rishabh Pant
लगभग 14 महीने गुजरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे। टीम में वापसी के बाद Rishabh Pant ने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा कि वह दोबारा डेब्यू करने जा रहे हैं। वह थोड़ा नर्वस हैं। Rishabh Pant ने India की तरफ से 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
आज 26 वर्षीय खिलाड़ी Delhi Capitals के pre season camp से जुड़े। आगामी टूर्नामेंट में वह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।Delhi Capitals टीम 23 मार्च को अपना पहला मैच punjab kings के खिलाफ खेलते नजर आयेगी वही Rishabh Pant ने कहा मैं जिस दौर से गुजरा हूं उसे देखते हुए फिर से cricket खेलने के योग और किसी चमत्कार से काम नहीं है। मैं अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों तथा विशेष रूप से BCCI और national cricket अकादमी के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं। उनका प्यार और समर्थन मुझे मजबूती प्रदान करता रहा है।
टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा?
Indian Premier League का पहला मैच 22 मार्च से खेला जायेगा ipl का पहला मुकबला Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच MA Chidambaram Stadium, Chennai के मैदान में शाम के 8 बजे शुरू हो जायेगा
rishabh pant accident || rishabh pant news || rishabh pant girlfriend | rishabh pant gf || rishabh pant age || ipl 2024 auction date ||ipl 2024 auction ||who will win ipl 2024 || ipl 2024 date ||ipl auction 2024