IPL 2024 RCB v PBKS : Virat Kohli और Dinesh Karthik के बल्लेबाजी से से Bengaluru ने Punjab Kings को इतने रनों से हराया
Virat Kohli ने T20 करियर में 100वां अर्धशतक लगाया
🧿🧿🧿🧿
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
pic.twitter.com/uIrhV1KS0a
Punjab Kings के द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी हुई थी। Virat Kohli और Faf Duplessis के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हुई। Kagiso Rabada ने कप्तान को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। Duplessis सिर्फ 3 रन बना सके जबकि kohli ने पहले ओवर में Sam Curran के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए 4 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए cameron green भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं,Rajat Patidar 18 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें Harpreet Brar ने 86 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। Harpreet Brar का कहर यहीं नहीं रुका, उन्होंने Glen Maxwell को भी बोल्ड कर दिया।
टीम को पांचवां झटका Virat Kohli के रूप में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। हर्षल पटेल ने उन्हें Harpreet के हाथों 130 रन के स्कोर पर कैच कराया। धाकड़ बल्लेबाज 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाने में सफल रहे। Virat Kohli ने T20 करियर में 100वां अर्धशतक लगाया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद Anuj Rawat भी पवेलियन लौट गए। वह सिर्फ 11 रन बना सके।
Dinesh Karthik ने दिलाई RCB को जीत
DK Boss, our finisher supreme 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvPBKS
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 25, 2024
pic.twitter.com/nhxgMKAJRM
7वें ओवर के बाद यह मुकाबला Royal Challengers Bengaluru के हाथ से फिसलता दिख रहा था कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Dinesh Karthik ने और आठवें नंबर पर उतरे Mahipal Lomror ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। Arshdeep Singh के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाया, तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और टीम को पहली जीत दिलाई। Punjab Kings के लिए Harpreet Brar और Kagiso Rabada ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि Sam Curran और Harshal Patel को एक-एक सफलता मिली।
Punjab Kings की बल्लेबाजी
Punjab की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा था। jonny bairstow तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर Virat Kohli के हाथों कैच आउट हो गए थे। वह सिर्फ 8 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Prabhsimran Singh जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने Shikhar Dhawan के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। maxwell ने इस साझेदारी को नौवें ओवर में तोड़ा। 23 वर्षीय बल्लेबाज 17 गेंदों में 25 रन बनाने में कामयाब हुए।
Shikhar Dhawan अपने अर्धशतक से चुके
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे liam livingstone 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें Alzarri Joseph ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर Anuj Rawat के हाथों कैच कराया। टीम को 13वें ओवर की पहली गेंद पर maxwell ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने Shikhar Dhawan को 98 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। Shikhar Dhawan ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाये थे | Sam Curran ने Jitesh Sharma के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। Yash Dayal ने करन को 18वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। वह 23 रन बनाकर लौटे। Jitesh Sharma 154 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। Punjab Kings के लिए Shashank Singh ने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, Harpreet Brar भी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB के लिए Mohammed Siraj और Glenn Maxwell ने 2-2 विकेट चटकाए। Yash Dayal and Alzarri Joseph को 1-1 विकेट लिए ।
Player Of The Match: Virat Kohli
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 26, 2024
First win of the season ✅
Orange Cap ✅
Most half centuries by an Indian in T20 cricket ✅#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/xk9GP6wDQq