IPL 2024 RCB v PBKS : Virat Kohli और Dinesh Karthik के बल्लेबाजी से से  Bengaluru ने  Punjab Kings को इतने रनों से हराया 

IPL 2024 RCB v PBKS : With the batting of Virat Kohli and Dinesh Karthik, Bengaluru defeated Punjab Kings by so many runs.
IPL 2024 RCB v PBKS : Virat Kohli और Dinesh Karthik के बल्लेबाजी से से  Bengaluru ने  Punjab Kings को इतने रनों से हराया 
Indian Premier League 2024  : आईपीएल  के छठे मैच में Royal Challengers Bengaluru और  Punjab Kings  के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। RCB  की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए Punjab Kings ने 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर  176 रन बनाए। इसके जवाब में RCB  ने Virat Kohli की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए और 6  विकेट से यह मैच जीत लिया। RCB  दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि Punjab Kings  पांचवें स्थान पर है। 

Virat Kohli ने T20 करियर में 100वां अर्धशतक लगाया


Punjab Kings के  द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB  की शुरुआत अच्छी हुई थी। Virat Kohli  और Faf Duplessis  के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हुई। Kagiso Rabada ने कप्तान को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। Duplessis  सिर्फ 3  रन बना सके जबकि kohli ने पहले ओवर में Sam Curran  के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए 4 चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए cameron green भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं,Rajat Patidar 18 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्हें Harpreet Brar ने 86 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। Harpreet Brar का कहर यहीं नहीं रुका, उन्होंने Glen Maxwell को भी बोल्ड कर दिया। 

टीम को पांचवां झटका Virat Kohli  के रूप में 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। हर्षल पटेल ने उन्हें Harpreet के हाथों 130 रन के स्कोर पर कैच कराया। धाकड़ बल्लेबाज 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाने में सफल रहे।  Virat Kohli ने T20 करियर में 100वां अर्धशतक लगाया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  इसके बाद Anuj Rawat  भी पवेलियन लौट गए। वह सिर्फ 11 रन बना सके।

Dinesh Karthik ने दिलाई RCB को जीत 


7वें ओवर के बाद यह मुकाबला Royal Challengers Bengaluru  के हाथ से फिसलता दिख रहा था कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Dinesh Karthik  ने और आठवें नंबर पर उतरे Mahipal Lomror ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। Arshdeep Singh के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाया,  तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और टीम को पहली जीत दिलाई। Punjab Kings   के लिए Harpreet Brar और Kagiso Rabada ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि Sam Curran और Harshal Patel को एक-एक सफलता मिली।

 Punjab Kings की बल्लेबाजी 

Punjab Kings

Punjab  की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा था। jonny bairstow  तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर Virat Kohli  के हाथों कैच आउट हो गए थे। वह सिर्फ 8 रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए Prabhsimran Singh जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने Shikhar Dhawan के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। maxwell  ने इस साझेदारी को नौवें ओवर में तोड़ा। 23 वर्षीय बल्लेबाज 17 गेंदों में 25 रन बनाने में कामयाब हुए।

Shikhar Dhawan अपने अर्धशतक से चुके 

Punjab Kings

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे liam livingstone  17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें Alzarri Joseph  ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर Anuj Rawat के हाथों कैच कराया।  टीम को  13वें ओवर की पहली गेंद पर maxwell  ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने Shikhar Dhawan  को 98 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। Shikhar Dhawan ने 5  चौकों और 1  छक्के की मदद से 45 रन बनाये थे |  Sam Curran ने Jitesh Sharma के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। Yash Dayal  ने करन को 18वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। वह 23 रन बनाकर लौटे।  Jitesh Sharma  154 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 1 चौके और 2  छक्कों की मदद से 27 रन बनाए।  Punjab Kings  के लिए Shashank Singh  ने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। उन्होंने 1 चौके और 2  छक्के की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, Harpreet Brar  भी 2  रन बनाकर नाबाद रहे। RCB  के लिए Mohammed Siraj और  Glenn Maxwell  ने 2-2 विकेट चटकाए। Yash Dayal and Alzarri Joseph को 1-1 विकेट लिए  ।


 

Share this story