IPL 2024 CSK v GT : Chennai Super Kings ने  Gujarat Titans पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की 
 

IPL 2024 CSK v GT: Chennai Super Kings register biggest win over Gujarat Titans
IPL 2024 CSK v GT : Chennai Super Kings ने  Gujarat Titans पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की 
Indian Premier League 2024 : Chennai Super Kings ने IPL के 7वें मैच में Gujarat Titans को 63 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK  ने 20 ओवर में 6  विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में GT  की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ Ruturaj Gaikwad  की कप्तानी  वाली टीम  में Chennai Super Kings  पॉइंट टेबल पर   चार अंको के साथ सबसे ऊपर है |

Chennai ने Mumbai का रिकॉर्ड तोड़ दिया

IPL 2024 CSK v GT

63 रन से हार Gujarat  की IPL में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें 10 महीने पहले Mumbai Indians ने वानखेड़े में 27 रन से हराया था। Chennai ने Mumbai का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। CSK  का अगला मैच 31 मार्च को Delhi Capitals  से Visakhapatnam में है। Gujarat Titans का अगला मैच 31 मार्च को ही Sunrisers Hyderabad  से Ahmedabad में है।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। Captain Ruturaj Gaikwad और Rachin Ravindra  ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। इसमें से Rachin  का योगदान 20 गेंद में 46 रन का रहा। इस दौरान Rachin  ने 6  चौके और 3  छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 230 का रहा। Ajinkya Rahane फिर फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने कप्तान Gaikwad  के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी निभाई। Rahane 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए।

Captain Ruturaj Gaikwad बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए

IPL 2024 CSK v GT

Captain Ruturaj Gaikwad बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 36 गेंद में 5  चौके और 1  छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।  इसके बाद Chennai के  Shivam Dubey का तूफान आया। उन्होंने आते ही R Sai Kishore की गेंद पर छक्का जड़ा। Shivam  ने मात्र 22 गेंद पर IPL करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 23 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली |

Shivam Dubey  ने darryl mitchell  के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई

IPL 2024 CSK v GT

Shivam Dubey  ने darryl mitchell  के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी निभाई। Shivam Dubey  के आउट होने पर UP  के Sameer Rizvi बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने भी छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। IPL  करियर की अपनी पहली ही गेंद पर Sameer Rizvi  ने दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पिनर राशिद को छक्का जड़ा। इसके बाद इसी ओवर में एक और छक्का जड़ा। वह 6 गेंद में 2 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। Mitchell 20 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। Jadeja तीन गेंद में 7 रन बनाकर रन आउट हुए। Gujarat Titans की ओर से Rashid  ने 2  विकेट लिए। Sai Kishore, Spencer Johnson और Mohit Sharma  को 1-1  विकेट मिला।

Gujarat Titans की टीम शुरुआत बेहद ही ख़राब रही थी


Chennai Super Kings के  207 रनों का  विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans की टीम शुरुआत बेहद ही ख़राब रही थी Deepak Chahar dismissed Shubman Gill (8) और  Wriddhiman Saha (21)  को पवेलियन भेजकर Gujarat Titans  को दो बड़े झटके दिए। टीम इससे उबर नहीं सकी थी कि विकेट के पीछ धोनी के शानदार कैच ने Vijay Shankar  को पवेलियन भेज दिया। वह 12 रन बना सके। इसके बाद david miller  (21) का शानदार कैच रहाणे ने पकड़ा।अजमतुल्लाह ओमरजई 11 रन, राहुल तेवतिया छह रन और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव 11 गेंद में 10 रन और spencer johnson  5  रन बनाकर नाबाद रहे। Deepak Chahar Mustafizur Rahman और  Tushar Deshpande ने 2-2 विकेट लिए। Daryl Mitchell और  Mathisha Pathirana  को 1-1  विकेट मिला। 

Share this story