IPL 2024 SRH vs MI : Hyderabad और Mumbai के बीच खेले गए मैच में किस टीम ने जीता जानिए
Indian Premier League 2024 : Sunrisers Hyderabad ने IPL के 8वें मुकाबले में Mumbai Indians को 31 रनों से हरा दिया. Hyderabad ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में MI की टीम 20 ओवर में 246/5 रनों तक ही पहुंच सकी. MI के लिए Tilak Verma ने काफी देर तक प्रयास किया और 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए |
SRH ने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा रनों का स्कोर बना दिया
Mumbai Indians ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो शायद उनके लिए मुकाबले में बड़ी भूल साबित हुआ. पहले बैटिंग करते हुए SRH ने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा रनों का स्कोर बना दिया था जिसका MI पीछा नहीं कर सकी, Mumbai के बल्लेबाज ने आखिर तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन टीम को जिता नहीं पाए |
278 रन यानी IPL इतिहास के सबसे बड़े टोटल का पीछा करने उतरी Mumbai Indians की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली.Rohit Sharma और Ishan Kishan ने पहले विकेट के लिए 56 (20 गेंद) रनों की साझेदारी की. लेकिन उन्हें पहले झटका चौथा ओवर में Ishan Kishan के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए |
Rohit Sharma और Ishan Kishan के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई
Mumbai Indians ने दूसरा विकेट Rohit Sharma के रूप में खोया. जो पांचवें ओवर में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद Tilak Verma और Naman Dhir ने तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की, जिससे एक बार फिर फैंस की उम्मीद जागी. लेकिन 11वें ओवर में Naman Dhir के विकेट से इस साझेदारी का अंत हुआ, जो 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 (14 गेंद) रन बनाकर आउट हुए |
Tilak Verma ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए
इसके बाद 15वें ओवर में Tilak Verma पवेलियन लौट गए, जिन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 गेंदों में 64 रन बनाए. इसके बाद 18वें ओवर में टीम को पांचवां झटका कप्तान hardik pandya के रूप में लगा. hardik pandya ने 20 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 24 रन बनाए. आउट होने से पहले pandya ने tim david के साथ पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी की थी. tim david अंत तक खड़े रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 42* रनों की पारी खेली |
heinrich classen ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 80* रन बनाए
The moment when @SunRisers created HISTORY!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
Final over flourish ft. Heinrich Klaasen 🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/QVERNlftkb
Sunrisers Hyderabad ने 20 ओवर में 277/3 रन बोर्ड पर लगाए, जो ipl इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा. टीम के लिए heinrich classen ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर 80* रन बनाए. इसके अलावा Abhishek Sharma ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए थे. वहीं ओपनिंग पर उतरे travis head ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए.