IPL 2024 RR v DC : Rajasthan Royals ने lucknow के बाद अब Delhi Capitals पर इतने रनों से जीत दर्ज किया

Delhi Capitals की अच्छी शुरुआत के बाद भी हार गई
Delhi Capitals की इस मैच में अच्छी शुरुआत हुई थी। David Warner और Mitchell Marsh के बीच पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई जिसे Burger ने चौथे ओवर में तोड़ा। Mitchell Marsh ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाये थे । इसके बाद टीम को दूसरा झटका Ricky Bhui के रूप में लगा जिन्हें Burger ने अपने चौथे ओवर में शिकार बनाया। तीन गेंदों में दो सफलता मिली। Ricky Bhui बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
David Warner और Rishabh Pant के बीच अच्छी साझेदारी हुई
वही 30 रन के स्कोर पर Delhi ने 2 विकेट गिर गए थे । इसके बाद David Warner और Rishabh Pant के बीच अच्छी साझेदारी हुई। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 67 रन की पार्टनरशिप की। David Warner ने 34 गेंदों में5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वहीं, कप्तान Pant 28 रन बनाये । उन्हें Chahal ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद Delhi को 5 विकेट Abhishek Porel के रूप में 122 रन के स्कोर पर लगा। Chahal ने इनको भी अपना शिकार बनाया था |
Tristan Stubbs और Akshar Patel के बीच 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई
इसके बाद Tristan Stubbs और Akshar Patel ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। दोनों के बीच 51 रन की नाबाद साझेदारी हुई। Tristan Stubbs ने 191.30 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए। Rajasthan Royals के लिए Nandre Berger and Yuzvendra Chahal ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, Avesh Khan को एक सफलता मिली।
Yashasvi Jaiswal और jos buttler का नही चला बल्ला
बल्लेबाजी के दौरान sanju samson की टीम को संघर्ष करते देखा गया। टीम को पहला झटका सिर्फ 9 के स्कोर पर लगा। Yashasvi Jaiswal सिर्फ 5 रन बना सके और पवेलियन लौट गए। Delhi के खिलाफ Rajasthan ने 36 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। टीम को दूसरा झटका jos buttler के रूप में लगा जो सिर्फ 11 रन बना सके जबकि sanju samson 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए Ravichandran Ashwin आए। उन्होंने Riyan Parag के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। Ashwin ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए। इसके बाद Dhruv Jurel ने भी 20 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 3 चौके जड़े।
वही मैदान में Shimron Hetmyer उतरे। उन्होंने Riyan Parag के साथ 43 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। Hetmyer इस मैच में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, Riyan Parag ने तूफानी पारी की बदौलत Rajasthan Royals का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और 7 सात चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। आखिरी ओवर में उन्होंने Shimron Hetmyer को निशाना बनाया और 25 रन बटोरे।