Indian Premier League 2025 : निकोलस पूरन और कप्तान केएल राहुल इतने करोड़ में लखनऊ सुपर जाइंट्स कर सकती है रिटेन
Indian Premier League 2025: Lucknow Super Giants can retain Nicholas Pooran and captain KL Rahul for this many crores
Oct 31, 2024, 12:55 IST
Indian Premier League 2025 : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेकर माना जा रहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पहले ऑफिशियल रिटेन प्लेयर बन चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पूरन ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ कोलकाता में मुलाकात कर डील पक्की कर ली है। पूरन और लखनऊ के बीच यह डील पहले नंबर के रिटेंशन के लिए हुआ है।
यानी निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजाइंट्स में 18 करोड़ की रकम पर रिटेन किया जाएगा।हालांकि, इससे पहले यह माना जा रहा था कि, कप्तान केएल राहुल को 18 करोड़ में रिटेन किया जाएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी और राहुल के बीच में बात नहीं बनी पाई है, जिसके कारण निकोलस पूरन ने इस मौके को हड़प लिया है।
ऐसे में अगर निकोलस पूरन को लखनऊ 18 करोड़ में रिटेन करती है तो वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज की इस लीग में यह सबसे बड़ी रकम होगी।टी20 क्रिकेट में निकोलस पूरन एक हार्ड हिटिंग बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में पूरन को लेकर खूब हाइप रहता है।
पूरन को साल 2023 में लखनऊ टीम ने ही 16 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। लखनऊ में आने से पहले निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, लेकिन जब वह पूरन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के साथ जुड़े हैं उनका प्रदर्शन जबरदस्त हो गया है।
इसके पीछे का एक बड़ा यह है कि पिछले सीजन में पूरन लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 178.21 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल था। यही कारण है कि लखनऊ के साथ निकोलस पूरन की 18 करोड़ की डील फाइनल हुई है।
इसमें कोई शक नहीं है कि केएल राहुल फिलहाल अपने फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन राहुल अगर ऑक्शन में आते हैं उनके लिए कई फ्रेंचाइजी मैदान में उतर सकती है। खास तौर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहती है, ऐसा माना जा रहा है। ऐसे में लखनऊ की टीम राहुल को रिलीज करती है तो उनके सबसे ज्यादा चांस है कि वह आरसीबी की टीम में ही शामिल होंगे।