Powered by myUpchar

Indian Premier League 2025 : संजू सैमसन की जगह कौन होगा राजस्थान कप्तान

Indian Premier League 2025: Who will be the Rajasthan captain in place of Sanju Samson
 
Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग  की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीरीज की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी, लेकिन उससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन राजस्थान के लिए शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं करेंगे। 

उनकी जगह रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया गया है। रियान पराग की कप्तानी में संजू राजस्थान भी टीम में शामिल रहेंगे।हालांकि, संजू टीम के लिए विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं उतरेंगे। दरअसल संजू सैमसन चोट से उबर रहे हैं और उन्हें अभी भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिली है। 

यही कारण है कि रियान पराग पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। वहीं राजस्थान के लिए सैमसन एक बल्लेबाज के तौर पर इम्पैक्ट सब के रूप में खेलेंगे।बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल के 18वें सीजन में पहली टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच सीजन के 

पहले डबल हेडर में 23 मार्च को सनराइजर्स के होम ग्राउंड हैदराबाद में खेला जाएगा। ऐसे में रियान के लिए इस लीग में पहली बार राजस्थान की कप्तानी करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन की उपविजेता रही है और घर में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

बता दें कि संजू सैमसन इसी सा फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। संजू को बल्लेबाजी के दौरान उंगली में चोटल लगी थी, जिसके कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि संजू आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिल पाई। सिर्फ इतना ही नहीं, संजू ट्रेनिंग के लिए भी टीम के साथ सबसे देर में जुड़े हैं।

Tags