IND vs AUS  1st Test - Live : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इतने रनों पर किया आल आउट 

IND vs AUS 1st Test - Live: Indian team bowled out Australia for this many runs
 IND vs AUS  1st Test - Live : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इतने रनों पर किया आल आउट 
Australia vs India, 1st Test Live : Australia के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद Indian Team  के कप्तान Jasprit Bumrah ने कमाल कर दिया। पहले दिन के खेल में अपनी गेंदबाजी से 4 विकेट लेने वाले Jasprit Bumrah ने दूसरे दिन आते ही 5 विकेट ले लिया।

IND 150

AUS 104 (51.2)

  CRR: 2.03

Day 2: Lunch Break - Australia trail by 46 runs

5 विकेट के रूप में उन्होंने alex carey को वापस पवेलियन की राह दिखा दी। आज सुबह आते ही पहली गेंद पर Jasprit Bumrah  को विकेट मिल गया। विकेट के पीछे Rishabh Pant ने alex carey का कैच पकड़ा। इस तरह भारतीय कप्तान ने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया।

Jasprit Bumrah के बाद Harshit Rana ने भी एक विकेट हासिल किया। उन्होंने नाथन लायन को आउट करते हुए आज के दिन का दूसरा विकेट भारत को दिलाया। बुमराह, Siraj और Harshit Rana ने मिलकर Australia बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ डाली। बुमराह का शिकार बनने वाले पांच प्लेयर्स की बात करने, तो उन्होंने Usman Khawaja, Nathan McSween, Steve Smith, Pat Cummins और   Alex Carey को वापस भेज दिया। 

Australia  ने आज अपना 9  विकेट महज 79 रनों के कुल स्कोर पर गंवा दिया। Indian Team के खिलाफ टेस्ट में Australia का सबसे कम स्कोर 83 है लेकिन इसे उन्होंने पार कर दिया। 10  विकेट के लिए Starc और  Hazelwood  ने अहम भागीदारी कर India Team के नाक में दम कर दिया। दोनों के बीच 34 रनों की भागीदारी हुई। अंत में  Starc  को 26 के निजी स्कोर परHarshit Rana  ने आउट कर दिया और Australia   को 104 रन पर समेट दिया। Jasprit Bumrah ने India के लिए 5 औरHarshit Rana  ने 3 विकेट झटके। 2 विकेट Siraj  को मिले। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली।

Share this story