cricket india vs australia 4th test : भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाये सिर्फ इतने रन

cricket india vs australia 4th test : Indian team made only this many runs at the loss of 4 wickets
 
cricket india vs australia 4th test : भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाये  सिर्फ इतने रन 
Australia vs India, 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया है। मैच के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में उसे 105 रनों की बढ़त मिली थी। ऐसे में भारत को जीत हासिल करने के लिए 91 ओवर में 340 रनों का लक्ष्य मिला।।

AUS 474 & 234

IND 369 & 126/4 (61.2)

  CRR: 2.05

Day 5: 3rd Session - India need 214 runs

वही 5वें दिन के लिए विकेट पर यह आसान नहीं था और यही वजह है कि टीम इंडिया ड्रॉ के इरादे से मैदान पर उतरी। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसावल ने धीमी शुरुआत की। 16 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। 59 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए है इस समय भारतीय टीम को  219  रनों की जरूरत है इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal जोकि अपना अर्धशतक पूरा कर लिए है इन्होने ने अपने पारी में अभी तक 177 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों बनाये है जिम से 7 चौके भी शामिल है इस समय मैदान में Ravindra Jadeja आये है जो 3 गेंदों का सामना कर चुके है लेकिन अभी तक कोई रन नही बना पाए है  

 लेकिन 17वें ओवर में पैट कमिंस के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया। गली में मिचेल मार्श ने रोहित का कैच लिया। भारतीय कप्तान एक बार फिर फेल रहे और उनके बल्ले से 40 गेंद पर सिर्फ 9 रन निकले।।

केएल राहुल इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि वो भी इस पारी में पैट कमिंस के सामने नहीं टिक पाए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कमिंस ने राहुल को भी आउट कर दिया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर खेलने या छोड़ने का फैसला नहीं कर पाए और तक तक गेंद किनारे पर लग गई। 

पहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा आसान कैच लेकर राहुल को खाता भी नहीं खोलने दिया।भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने खूब परेशान किया। 173 रनों पर 9 विकेट गिरने के बाद भी टीम 234 तक पहुंचने में सफल रही। बोलैंड और लायन ने 61 रन जोड़े। यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। लायन को आउट कर बुमराह ने पारी का अंत लिया। उन्होंने 41 रन बनाए। बोलैंड 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

Tags