भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 15 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप
India Women vs Sri Lanka Women, 5th T20I : तिरुअनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। भारत ने पांचों मैचों में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में मात दी। यह पहला अवसर है जब भारतीय महिला टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में 160 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गईं। डेब्यूटेंट जी. कमलिनी ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए, जबकि हरलीन देओल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
That winning feeling! 🏆#TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur receives the @IDFCFIRSTBank T20I Series trophy from WPL Chairperson Mr. Jayesh George and KCA President Advocate Sreejith V Nair 👏🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/E8eUdWSQXs#INDvSL | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/Nrk6Y1U8Gk
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अमनजोत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की। अमनजोत कौर 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं।
हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली। अंत में अरुंधति रेड्डी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाए।श्रीलंका की ओर से काविशा, रश्मिका और चामरी अट्टापट्टू ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमाशा को एक सफलता मिली।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फीकी
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। कप्तान चामरी अट्टापट्टू 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद हसिनी और इमिशा दुलानी ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।
इमिशा दुलानी ने 38 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अमनजोत कौर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर भारत को अहम सफलता दिलाई। इमिशा 39 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं।इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 160 रन तक ही पहुंच सकी। इस तरह भारतीय महिला टीम ने 15 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया।

