INDW vs AUSW :भारत दौरे के लिए Australia Women Team  का हुआ ऐलान इस खिलाडी का बनाया गया Captain

INDW vs AUSW: Australia Women Team announced for India tour this player made captain
डी
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम तीन  t20 मैचों के अलावा दोनों टीमें एक टेस्ट भी खेलेगी। इसके बाद भी Indian team का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। England  के बाद Australia women team  भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन t20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए क्रिकेट Australia  ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। Australia की सबसे सफल कप्तान और स्टार बल्लेबाज मेग लैनिंग ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय संन्यास लिया था। ऐसे में क्रिकेट Australia ने नए कप्तान का एलान किया है।

INDW vs ENGW T20 : कब और कहा खेला जायेगा India और England के बीच दूसरा T20 मैच

Alyssa Healy   नया कप्तान बनाया

फ

Australia  ने विकेटकीपर बल्लेबाज और Mitchell Starc की wife  Alyssa Healy  को Australia women team  टीम में तीनों प्रारूप का नया कप्तान बनाया है। ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा को उपकप्तान बनाया गया है। हीली ने इससे पहले कई सीरीज में कप्तानी का दायित्व संभाला है, लेकिन अब उन्हें स्थायी कप्तान बनाया गया है।

When WPL auction 2024 will start? आज ये 5 खिलाडी हो सकते है मालामाल

Darcy Brown, Lauren Cheatle (Test only), Heather Graham, Ashley Gardner, Kim Garth, Grace Harris (T20 only), Alyssa Healy, Jess Jonassen, Alana King, Phoebe Litchfield, Tahila McGrath, Beth Mooney, Ellyse Perry, Megan Schutt, Annabel Sutherland, Georgia Wareham.

Harmanpreet Kaur (captain), Smriti Mandhana (vice-captain), Jemimah Rodrigues, Shafali Verma, Deepti Sharma, Yastika Bhatia (wicketkeeper), Richa Ghosh (wicketkeeper), Sneh Rana, Shubha Satish, Harleen Deol, Saika Ishaq, Renuka Singh Thakur, Titas Sadhu, Meghna Singh, Rajeshwari Gaikwad, Pooja Vastrakar.

Share this story